पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा- मस्जिद में पांच व्यक्ति ही अदा करेंगे नमाज

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आइजी कुमाऊं रेंज डीआइजी गढ़वाल रेंज व सभी जनपदों के प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि ईद-उल-फितर पर ईदगाह व मस्जिदों में होने वाली नमाज में पांच-पांच व्यक्तियों को ही नमाज अदा करने की अनुमति दी जाए।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:32 AM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:32 AM (IST)
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा- मस्जिद में पांच व्यक्ति ही अदा करेंगे नमाज
डीजीपी ने वीसी के जरिये आइजी कुमाऊं रेंज, डीआइजी गढ़वाल रेंज व सभी जनपदों के प्रभारियों के साथ बैठक की

जागरण संवाददाता, देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आइजी कुमाऊं रेंज, डीआइजी गढ़वाल रेंज व सभी जनपदों के प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि ईद-उल-फितर पर ईदगाह व मस्जिदों में होने वाली नमाज में पिछले वर्ष की तरह पांच-पांच व्यक्तियों को ही नमाज अदा करने की अनुमति दी जाए। इस संबंध में उलेमा और मौलवियों के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई की जाए। साथ ही जामा मस्जिद के शाही इमाम की अपील को सभी मस्जिदों में सर्कुलेट कर दिया जाए।

पुलिस महानिदेशक ने सभी जनपदों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि राज्य में कोविड कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति की ओर से कोविड कर्फ्यू का पालन नहीं किया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मिशन हौसला को सेवाभाव से चलाया जाए। पुलिस पर जनता की मदद करने के साथ सुरक्षा की भी जिम्मेदारी है, जिसे पूरी शिद्दत से निभाएं।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून एवं व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा एपी अंशुमान, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणो के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

----------------------------

संक्रमण को देखते हुए घरों में पढ़ें ईद की नमाज

कोतवाली विकासनगर पुलिस ने हरबर्टपुर, बाजार, डाकपत्थर और कुल्हाल चौकी क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों और मौलवियों के साथ बैठक कर कोविड नियमों के प्रति जानकारी दी। इस दौरान पुलिस ने बताया कि समुदाय के सभी लोग कोरोना संक्रमण को देखते हुए ईद की नमाज अपने घरों में ही पढ़ेंगे। एक साथ कहीं पर भी भीड़ एकत्र नहीं होगी।

चौकी बाजार, हरबर्टपुर, डाकपत्थर, हल्का ढकरानी, बरोटीवाला और कोतवाली विकासनगर में ईद की नमाज और कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी को जागरूक किया। कोतवाल राजीव रौथाण व चौकी प्रभारियों ने बैठक में अवगत कराया कि कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में सरकार की ओर से निर्गत आदेशों का पालन करना अनिवार्य है। इसके तहत कहीं पर भी भीड़ एकत्र नहीं की जाएगी। शारीरिक दूरी के मानकों का पूर्ण पालन करना अनिवार्य होगा। इससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है। 

यह भी पढ़ें-किसी को दवा तो किसी को प्राणवायु पहुंचा रही खाकी

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी