गन्ना समर्थन मूल्य साढ़े चार सौ रुपये करे सरकार

विकासनगर भारतीय किसान यूनियन टिकैत पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी के म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 11:01 PM (IST)
गन्ना समर्थन मूल्य साढ़े चार सौ रुपये करे सरकार
गन्ना समर्थन मूल्य साढ़े चार सौ रुपये करे सरकार

जागरण संवाददाता, विकासनगर: भारतीय किसान यूनियन टिकैत पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में गन्ना समर्थन मूल्य साढ़े चार सौ रुपये करने की मांग की। यूनियन पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि मांग पूरी न करने पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत व संयुक्त किसान मोर्चा शुगर मिल डोईवाला पर अनिश्चितकाल धरना चालू कर देगा।

यूनियन पदाधिकारियों का कहना है कि प्रदेश सरकार को गन्ना व अन्य किसानों की आर्थिकी बेहतर करने को प्रभावी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने एसडीएम विनोद कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उत्तराखंड के किसानों को गन्ना समर्थन मूल्य 450 रुपये प्रति कुंतल दिए जाने की मांग की। कहा कि राज्य के शुगर मिल अपने निर्धारित समय पर मिल की पेराई सत्र चालू नहीं करते हैं। लेट मिल चलने से गन्ना किसान अपने खेत खाली नहीं कर पाते। इससे किसानों को अपनी अगली फसल की बुआई में देरी हो जाती है और देर से बोई फसल से अच्छी पैदावार नहीं मिलने से किसानों की आर्थिकी कमजोर हो जाती है। भाकियू ने मुख्यमंत्री से मांग की कि मिल मालिकों को समय पर मिल चालू करने के निर्देश दिए जाएं। भारतीय किसान यूनियन टिकैत व संयुक्त किसान मोर्चा ने चेतावनी दी कि गन्ना किसानों की समस्याएं हल न होने पर कार्यकत्र्ता शुगर मिल डोईवाला पर अपना अनिश्चितकाल धरना शुरू कर देंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। एसडीएम को ज्ञापन देने वालों में भाकियू टिकैत के जिला संरक्षक जगवीर शर्मा, जिलाध्यक्ष पछवादून परविदर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नेक मोहम्मद, मीडिया प्रभारी केके गौतम आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी