जौनसार के पर्यटन स्थल लाखामंडल में बने हेलीपैड

चकराता जौनसार-बावर जन कल्याण विकास समिति ने क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल लाखामंडल में हेलीपैड बनाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 02:15 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 02:15 AM (IST)
जौनसार के पर्यटन स्थल लाखामंडल में बने हेलीपैड
जौनसार के पर्यटन स्थल लाखामंडल में बने हेलीपैड

संवाद सूत्र, चकराता: जौनसार-बावर जन कल्याण विकास समिति ने क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल लाखामंडल में हेलीपैड बनाने व देहरादून-हरिद्वार से वाया विकासनगर रोडवेज सेवा शुरू करने की मांग की। कहा कि क्षेत्र में पर्यटन विकास को गति मिलने से ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता है।

जौनसार-बावर के प्रमुख पर्यटन स्थल लाखामंडल को देवनगरी के नाम से जाना जाता है। पांडवकालीन महत्व के शिव मंदिर लाखामंडल में करीब सवा लाख शिवलिग का विशाल संग्रह है। लाखामंडल की प्राचीन महत्ता देख सरकार ने इसे राज्य के 13 टूरिस्ट डेस्टीनेशन में शामिल किया है। देहरादून जनपद के टूरिस्ट डेस्टीनेशन घोषित लाखामंडल में समस्याओं का अंबार है। लाखामंडल में पर्यटन विकास की सुविधाएं विकसित करने को जौनसार-बावर जन कल्याण विकास समिति की अध्यक्ष बचना शर्मा व संयोजक ओम प्रकाश के नेतृत्व में कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने सूबे के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से देहरादून में मुलाकात कर समस्या बताई। समिति ने पर्यटन मंत्री से जौनसार के प्रमुख स्थल लाखामंडल में हेलीपैड बनाने की मांग की। इसके अलावा समिति ने लाखांमडल से देहरादून-हरिद्धार तक वाया विकासनगर होकर रोडवेज सेवा शुरू करने, सीमांत क्षेत्र की जनता व पर्यटकों की सुविधा को लाखामंडल में एटीएम व राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा खोलने और अन्य प्रमुख समस्याएं दूर करने की मांग की। समिति ने कहा कि लाखामंडल में आधारभूत सुविधाओं के विकास से देश-विदेश के पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। कहा कि दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे से जुड़े लाखामंडल बोंदूर खत के करीब 24 गांवों का केंद्र बिदु है। हेलीपैड बनाने, रोडवेज सेवा शुरू होने व बैंकिग सेवा के संचालन से पर्यटकों को भी सुविधा होगी। समिति की मांग पर राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी देहरादून को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी