अगले महीने से कोचिग संस्थान भी खोले सरकार

स्कूल भी खुलने जा रहे हैं लेकिन कोचिग संस्थानों के खुलने पर अब तक विचार नहीं किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:55 PM (IST)
अगले महीने से कोचिग संस्थान भी खोले सरकार
अगले महीने से कोचिग संस्थान भी खोले सरकार

जागरण संवाददाता, देहरादून : अनलॉक-5 लागू होने के बाद से प्रदेश में सभी संस्थान खुलने लगे हैं। अगले महीने से स्कूल भी खुलने जा रहे हैं, लेकिन कोचिग संस्थानों के खुलने पर अब तक विचार नहीं किया गया है। इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए उत्तरांखड नवनिर्माण सेना ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कोचिग संस्थान खोलने की मांग की है।

उत्तरांखड नवनिर्माण सेना के प्रदेश महासचिव सुशील कुमार के नेतृत्व में नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता जिलाधिकारी दफ्तर पहुंचे। सुशील कुमार ने कहा कि कोचिग संस्थान बंद होने के कारण शिक्षित युवाओं का रोजगार छिन गया है। सुशील ने कहा कि 14 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में कोचिग सेंटर एवं अन्य प्रशिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय जिलाधिकारी पर छोड़ा गया था। लेकिन दून में अब तक इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। कहा कि जब राज्य में शराब की दुकानें, जिम, स्पा सेंटर, मॉल, सिनेमाघर सहित अन्य समस्त गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं तो कोचिंग संस्थानों को क्यों नहीं खोला जा रहा है। इस मौके पर दीपक गैरोला, राजेश चमोली, बिलास, आदर्श, अमित गोयल, सूरज आर्या, मंयक, एसएन उपाध्याय, अमित मिश्रा, राहुल जोशी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी