बिजली कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग, मुख्‍यमंत्री से मिले

बिजली कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित करने समेत कई मांग को लेकर उत्तरांचल पावर इंजीनियर ऐसोसिएशन उत्तराखंड के ऊर्जा निगमों में कार्यरत अभियन्ता अधिकारियों को प्रतिनिधि संगठन ने मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि उनको दिए गए कार्यों का सम्पादन कर रही है

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 03:58 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 04:20 PM (IST)
बिजली कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित करने की मांग, मुख्‍यमंत्री से मिले
ऊर्जा निगमों में कार्यरत अभियन्ता अधिकारियों को प्रतिनिधि संगठन ने मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की।

जागरण संवाददाता, देहरादून: बिजली कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित करने समेत कई मांग को लेकर उत्तरांचल पावर इंजीनियर ऐसोसिएशन उत्तराखंड के ऊर्जा निगमों में कार्यरत अभियन्ता अधिकारियों को प्रतिनिधि संगठन ने मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट की। 

इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना के इस दौर में राज्य की समस्त कार्यदायी संस्थाएं उनको दिए गए कार्यों का सम्पादन कर रही है।उत्तराखंड राज्य के ऊर्जा निगमों में कार्यरत सभी कार्मिक भी पूरे मनोयोग एवं निष्ठा के साथ विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्ता पूर्ण विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फील्ड में कार्य कर रहे हैं। अपनी सेवा के दौरान निगमों में कार्यरत अनेकों कार्मिक कोरोना के संक्रमण से ग्रसित हुए और कई कार्मिकों को अपनी जान भी गवानी पड़ी है।

यह भी पढ़ें- मिशन हौसला के तहत दून पुलिस की नई पहल, कोरोना संक्रमितों को ऑटो एंबुलेंस से पहुंचाएगी अस्पताल

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन में 17 कार्मिक, यूजेबीएन और पिटकुल में तीन तीन  कार्मिक हैं, जिन्होंने अपनी जान गवाईं। इनमें अभियन्ता अधिकारियों से लेकर फील्ड स्तर में कार्य करने वाले कार्मिक मीटर रीडिंग का कार्य करने वाले कार्मिक, नियमित व संविदा के कार्मिक सम्मिलित है। उन्‍होंने कहा कि कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के लिए शासनादेश जारी कर इसी के तहत वैक्‍सीनेशन लगाई जाए। 

 घर पर रहकर मनाएं  परशुराम जयंती

हरिद्वार: कोरोना संक्रमण के दौरान  अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने 14 मई को भगवान परशुराम की जयंती घर पर ही रहकर मनाने की अपील की गई। परिषद के संरक्षक जुगल किशोर तिवारी ने कहा कि  भगवान की मूर्ति का पूजन, हनुमान चालीसा व आरती का सपरिवार गायन करें। हवन या संक्षिप्त यज्ञ करने से वातावरण की शुद्धि होगी। उन्होंने कहा कि महामारी की चपेट में आकर प्राण गंवा चुके आमजन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की जाएं। 

यह भी पढ़ें- वन प्रभागों को जल्द वितरित होगी कैंपा की धनराशि, राज्य के लिए अनुमोदित किया 950 करोड़ का बजट

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी