देहरादून ने कब्जाई बॉक्सिंग ओवरऑल चैंपियनशिप

तृतीय खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देहरादून ने दोनों वगरें में सर्वाधिक अंक लेकर ओवरऑल चैंपियनशिप कब्जाई। अंडर-17 आयु वर्ग के 44-4

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 09:05 PM (IST)
देहरादून ने कब्जाई बॉक्सिंग ओवरऑल चैंपियनशिप
देहरादून ने कब्जाई बॉक्सिंग ओवरऑल चैंपियनशिप

जागरण संवाददाता, देहरादून: तृतीय खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में देहरादून ने दोनों वगरें में सर्वाधिक अंक लेकर ओवरऑल चैंपियनशिप कब्जाई। अंडर-17 आयु वर्ग के 44-48 किग्रा वर्ग में देहरादून के पंकज भंडारी ने बाजी मारी ।

बुधवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विभिन्न भार वगरें के फाइनल मुकाबले हुए। अंडर-17 आयु वर्ग के 44-48 किग्रा वर्ग में देहरादून के पंकज भंडारी, 48-50 किग्रा में चंपावत के हिमाशु गोनी, 50-52 किग्रा में दून के अर्पित, 52-54 किग्रा में चंपावत के नरेंद्र सिंह, 54-57 किग्रा में दून के अतुल, 57-60 किग्रा में चंपावत के अनीश खत्री, 60-63 किग्रा में दून के शुबल गुरुंग ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-14 वर्ग के 34-36 किग्रा वर्ग में पिथौरागढ़ के साहिल कुमार, 36-38 किग्रा में ऊधमसिंह नगर के शिवम, 38-40 किग्रा में दून के दीपक थापा, 40-42 किग्रा में करन कुमार, 42-44 किग्रा में पौड़ी के मयंक बिष्ट, 44-46 किग्रा में ऊधमसिंह नगर अनुज शुक्ला व 46-48 किग्रा में पिथौरागढ़ के सावन सिंह बसेड़ा ने बाजी मारी।

सुधाशु, रजत व हितेश रहे अव्वल

युवा कल्याण निदेशालय के बहुद्दश्यीय हॉल में ताइक्वांडो के मुकाबले हुए। बालक अंडर-12 आयु वर्ग के 37 किग्रा वर्ग में हरिद्वार के सुधाशु, 32 किग्रा वर्ग में नैनीताल के रजत व 35 किग्रा वर्ग में पिथौरागढ़ के हितेश देवली ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-17 वर्ग के 38 किग्रा भार वर्ग में देहरादून के आदित्य जखमोला व 59 किग्रा वर्ग में ऊधमसिंह नगर के धीरज यादव ने बाजी मारी। अंडर-14 वर्ग के 21 किग्रा वर्ग में चमोली के श्रेय किमोठी, 23 किग्रा वर्ग में चमोली के हुमान अंसारी, 25 किग्रा वर्ग में अल्मोड़ा के पीयूष असवाल, 27 किग्रा वर्ग में चंपावत के ललित काडपाल व 29 किग्रा वर्ग में पिथौरागढ़ के जयंत ने प्रथम स्थान हासिल किया। समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

chat bot
आपका साथी