डोईवाला: घर पर सो रहा था पूरा परिवार, फिर भी खिड़की तोड़ अंदर घुस गए चोर, उड़ाए ले गए नगदी और जेवर

डोईवाला में बेखौफ चोरों ने रविवार सुबह चांदमारी वार्ड-17 में एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। हैरानी की बात तो ये है कि जब चोरी की जा रही थी तब सभी सदस्य घर में ही सोए हुए थे। बावजूद इसके चोर बेखौफ हो घर को खंगाल गए।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:20 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:20 AM (IST)
डोईवाला: घर पर सो रहा था पूरा परिवार, फिर भी खिड़की तोड़ अंदर घुस गए चोर, उड़ाए ले गए नगदी और जेवर
डोईवाला: घर पर सो रहा था पूरा परिवार, फिर भी खिड़की तोड़ अंदर घुस गए चोर।

संवाद सहयोगी, डोईवाला। राजधानी देहरादून में चोरों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला डोईवाला का है। यहां बेखौफ चोरों ने रविवार सुबह चांदमारी वार्ड-17 में एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। हैरानी की बात तो ये है कि जब चोरी की जा रही थी, तब सभी सदस्य घर में ही सोए हुए थे। बावजूद इसके चोर बेखौफ हो घर को खंगाल गए।

चोरों ने खेतों की ओर से आकर पहले पूजा घर की खिड़की तोड़ी। इसके बाद वे अंदर घर में दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। भवन स्वामी रामकिशन पुत्र चूहड़ सिंह निवासी चांदमारी डोईवाला ने बताया कि आलमारी में रखे लगभग नगद अस्सी हजार और चांदी के जेवर, जिसमें चार जोड़ी पाजेब, चांदी का कंगना समेत भवन स्वामी के बेटी और दामाद के पर्स भी चोर उठा ले गए।

उन्होंने बताया रात लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर कुछ आवाजें आने पर उनकी नींद खुली और वो देखने के लिए बाहर भी आए। पर, तब तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन जब सुबह उठे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जिस पर उनकी ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर आलमारी के अंदर का और घर का सारा सामान बिखरा पाड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर के आसपास और खेतों में भी जांच की।

अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार जिले जिले के बहादराबाद में पुलिस ने चोरी के मामले में पीड़िच की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 15 अक्टूबर की रात चोरों ने राजेश निवासी खेड़ली के घर में घुसकर जेवरात, जरूरी कागजात और नकदी चुरा ली। पीडि़त राजेश ने थाना बहादराबाद में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि चोरी का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Dehradun Crime News: कार के व्हील कवर ने पुलिस को पहुंचा आरोपितों के ठिकाने तक, पढ़िए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी