देहरादून: गर्भ में शिशु की मौत, उत्तरकाशी के परिवार ने चिकित्सक पर लगाए ये गंभीर आरोप

डिलीवरी करवाने पहुंची एक महिला के गर्भ में ही शिशु की मृत्यु हो गई। स्वजन का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से शिशु की मौत हुई है। पीड़ित परिवार ने रविवार देर शाम को नर्सिंग होम की चिकित्सक के खिलाफ आराघर पुलिस चौकी में तहरीर दी है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:06 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:06 AM (IST)
देहरादून: गर्भ में शिशु की मौत, उत्तरकाशी के परिवार ने चिकित्सक पर लगाए ये गंभीर आरोप
देहरादून: गर्भ में शिशु की मौत, उत्तरकाशी के परिवार ने चिकित्सक पर लगाए ये गंभीर आरोप।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून नर्सिग होम में डिलीवरी करवाने पहुंची एक महिला के गर्भ में ही शिशु की मृत्यु हो गई। स्वजन का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से शिशु की मौत हुई है। पीड़ित परिवार ने रविवार देर शाम को नर्सिंग होम की चिकित्सक के खिलाफ आराघर पुलिस चौकी में तहरीर दी है।

उत्तरकाशी के ज्ञानसू निवासी विपिन पाल सिंह यहां नेहरू कालोनी में रहते हैं। गर्भवती पत्नी नीतू सती गर्भवती थीं, इसलिए वह लगातार उनका चेकअप दून नर्सिंग होम में करा रहे थे। नीतू की रविवार को डिलीवरी होनी थी, इसलिए चिकित्सक ने उन्हें शनिवार को भर्ती होने की सलाह दी। ऐसे में विपिन ने पत्नी को दोपहर दो बजे भर्ती करवा दिया। नीतू का अल्ट्रासाउंड हुआ, जिसमें जच्चा-बच्चा स्वस्थ बताया गया। इसके बाद नर्स ने उन्हें इंजेक्शन दिया, जिसके बाद उन्हें दर्द होने लगा।

रात 12 बजे नर्स ने उन्हें पेन किलर का इंजेक्शन दे दिया। आरोप है कि इसके बाद पूरी रात कोई भी चिकित्सक व नर्स गर्भवती को देखने के लिए नहीं आए। सुबह छह बजे नर्स चेकअप करने के लिए पहुंची तो पता लगा कि बच्चे की धड़कन ही नहीं चल रही थी। पीड़ित का आरोप है कि यदि चिकित्सक रात को ही चेकअप करने के लिए आती तो आपातकालीन स्थिति में सिजेरियन डिलीवरी भी हो सकती थी, लेकिन चिकित्सक यही कहती रही कि डिलीवरी नार्मल हो जाएगी। सुबह मृत बच्चा भी नार्मल डिलीवरी से हुआ।

विपिन पाल सिंह का आरोप है कि चिकित्सक की लापरवाही से ही शिशु की मृत्यु हुई है। इस मामले में उन्होंने चिकित्सक के खिलाफ आराघर पुलिस चौकी में तहरीर दी है। कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्री और सीएमओ से मामले की शिकायत करेंगे। आराघर पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण पुंडीर ने बताया कि महिला के पति ने चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी है। उन्हें सीएमओ को इस संबंध में शिकायत करने को कहा गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- भगवानपुर में पैथोलाजी लैब से नकदी व दस लाख की मशीने चोरी, शटर का ताला तोड़कर दिया घटना को अंजाम

chat bot
आपका साथी