Dehradun Coronavirus Update: दून में घटी स्वस्थ होने वालों की रफ्तार, जानें- बीते दस दिन में स्वस्थ होने की दर

Dehradun Coronavirus Update कोरोना संक्रमण के मामले में दून में हालात निरंतर काबू में दिख रहे हैं। बीते दस दिन में संक्रमण दर अधिकांश समय एक फीसद से नीचे या एक फीसद के करीब रही है। मौत के आंकड़ों पर भी काफी हद तक अंकुश दिख रहा है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 02:12 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 02:12 PM (IST)
Dehradun Coronavirus Update: दून में घटी स्वस्थ होने वालों की रफ्तार, जानें- बीते दस दिन में स्वस्थ होने की दर
दून में घटी स्वस्थ होने वालों की रफ्तार,

जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Coronavirus Update कोरोना संक्रमण के मामले में दून में हालात निरंतर काबू में दिख रहे हैं। बीते दस दिन में संक्रमण दर अधिकांश समय एक फीसद से नीचे या एक फीसद के करीब रही है। मौत के आंकड़ों पर भी काफी हद तक अंकुश दिख रहा है। इन सबके बावजूद एक बात असामान्य दिख रही है। वह है स्वस्थ होने वालों की दर, जो दस दिन में नए मामलों की अपेक्षा औसतन 36.11 फीसद रह गई है। ऐसा क्यों हो रहा है, इसका ठोस जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है।

बेशक दून में कोरोना के नए मामलों की संख्या काफी घट गई है। लिहाजा, स्वस्थ होने वालों की संख्या भी उसी अनुपात में घट जाएगी। हालांकि, अप्रत्याशित रूप से यह संख्या नए मामलों की अपेक्षा और भी कम हो गई है। बीते चार दिन से तो रोजाना समान रूप से दस ही व्यक्ति स्वस्थ हो रहे हैं, जबकि नए मामलों के अनुरूप यह संख्या कम से कम 50 होनी चाहिए। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 13 जून से 22 जून तक 670 नए संक्रमित मिले और इसके सापेक्ष महज 242 मरीज स्वस्थ हो पाए। माना जा रहा है कि जो व्यक्ति अस्पतालों में भर्ती हैं, उन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। पूर्व की आपाधापी की तरह मरीजों को झटपट डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा।

बीते दस दिन में स्वस्थ होने की दर

तिथि,         नए मामले, स्वस्थ हुए, स्वस्थ होने की दर

13 जून-------67---------37-----------55

14 जून-------76---------98-----------128

15 जून-------57---------20-----------35.08

16 जून------75----------12---------- 16

17 जून------55----------15-----------27

18 जून----- 63-----------20---------31

19 जून------94-----------10--------10.63

20 जून------53-----------10--------18.86

21 जून-----60------------10--------16.66

22 जून-----70-----------10--------14.28

सर्वाधिक स्वस्थ होने की दर वाले दिन

तिथि, नए मामले, स्वस्थ हुए, स्वस्थ होने की दर

24 मई-- 423-----3512--------830

22 मई----610----3564--------584

20 मई----566-----3155-------557

06 जून---121------543--------448

21 मई----699------3082------440

23 मई-----716------3133-----437

03 जून----136-------594-------436

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में टूटा रिकार्ड, दूसरे दिन एक लाख 23 हजार का हुआ टीकाकरण

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी