Dehradun Coronavirus Update: दून में दूसरी लहर में पहली दफा कोरोना से एक भी मौत नहीं, छह मई से 11 मई के बीच जिले में हुई थीं सबसे ज्यादा मौत

Dehradun Coronavirus Update कोरोना संक्रमण के मोर्चे पर राहत की तरफ बढ़ रहे दून में अब इस महामारी से होने वाली मौत की रफ्तार पर भी ब्रेक लगता दिख रहा है। दूसरी लहर में पहली दफा रविवार को जिले में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:05 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:05 AM (IST)
Dehradun Coronavirus Update: दून में दूसरी लहर में पहली दफा कोरोना से एक भी मौत नहीं, छह मई से 11 मई के बीच जिले में हुई थीं सबसे ज्यादा मौत
दून में अब इस महामारी से होने वाली मौत की रफ्तार पर भी ब्रेक लगता दिख रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Dehradun Coronavirus Update कोरोना संक्रमण के मोर्चे पर राहत की तरफ बढ़ रहे दून में अब इस महामारी से होने वाली मौत की रफ्तार पर भी ब्रेक लगता दिख रहा है। दूसरी लहर में पहली दफा रविवार को जिले में कोरोना से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई। दूसरी तरफ, बीते 24 घंटे में दून में 4855 सैैंपल की जांच की गई और इसमें 53 व्यक्ति संक्रमित मिले। इसके साथ ही संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन एक फीसद से अधिक 1.07 फीसद रही।

दून में कोरोना 34.34 फीसद संक्रमण दर के साथ सात मई को चरम पर पहुंचा था। इसके बाद जून से संक्रमण निरंतर काबू में है और इसमें लगातार गिरावट भी जारी है। इस बीच मौत के आंकड़ों में भी कमी आई, मगर ऐसी राहत कभी नहीं मिली कि 24 घंटे में कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत न हुई है। इसी कारण यहां मृत्यु दर प्रदेश में सर्वाधिक 3.13 फीसद है। दून में अब तक एक लाख 10 हजार 760 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैैं, जबकि एक लाख छह हजार 235 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैैं। इसके अलावा 3470 व्यक्तियों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। इस समय दून में कोरोना समाप्ति की तरफ बढ़ता दिख रहा है। लिहाजा, बाजार में ढील के बाद भी सख्ती से नियमों का पालन कराया जाना जरूरी है।

कोरोना से मौत पर इस तरह अंकुश

तिथि, मौत, कुल मौत

14 जून, 14, 3441

15 जून, 11, 3452

16 जून, 07, 3459

17 जून, 05, 3464

18 जून, 04, 3468

19 जून, 02, 3470

20 जून, 00, 3470

यह भी पढ़ें- सीएचसी-पीएचसी में भी आइसीयू बेड की हो व्यवस्था, स्वास्थ्य महानिदेशक ने बैठक कर दिए निर्देश

सर्वाधिक मौत वाला सप्ताह

06 मई, 103, 1877

07 मई, 80, 1957

08 मई, 40, 1997

09 मई, 85, 2082

10 मई, 67, 2149

11 मई, 66, 2215

12 मई, 54, 2269

यह भी पढ़ें- ऋषिकेश में पौधारोपण कर महापौर ने दिया प्रकृति के संरक्षण का संदेश

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी