Dehradun Coronavirus Update: दून में जांच 10 हजार पार, संक्रमण दर रही आधा फीसद

Dehradun Coronavirus Update कोरोना के लिहाज से सोमवार का दिन देहरादून के लिए बेहतर साबित हुआ। बीते 24 घंटे में यहां 10 हजार से अधिक सैंपल की जांच की गई और इसमें महज 60 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। संक्रमण दर भी करीब आधा फीसद (0.56) रही।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:10 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:10 AM (IST)
Dehradun Coronavirus Update: दून में जांच 10 हजार पार, संक्रमण दर रही आधा फीसद
दून में जांच 10 हजार पार, संक्रमण दर रही आधा फीसद।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Coronavirus Update कोरोना के लिहाज से सोमवार का दिन देहरादून के लिए बेहतर साबित हुआ। बीते 24 घंटे में यहां 10 हजार से अधिक सैंपल की जांच की गई और इसमें महज 60 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। संक्रमण दर भी करीब आधा फीसद (0.56) रही।

जनपद में जून में संक्रमण दर निरंतर काबू में दिख रही है। इस माह सिर्फ एक दफा संक्रमण दर पांच फीसद से ऊपर और दो दफा तीन फीसद से अधिक रही। न्यूनतम संक्रमण दर की बात करें तो सोमवार को सात मार्च के बाद यह सबसे कम रही। सात मार्च को संक्रमण दर 0.46 फीसद थी। इतना जरूर है कि तब महज 2554 सैंपल की जांच की गई थी, जबकि अब 10,698 सैंपल की जांच की गई। इस तरह मौजूदा स्थिति मार्च के मुकाबले बेहतर दिख रही है। मौत के मामले में जरूर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। एक दिन पहले जहां दून में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी, वहीं बीते 24 घंटे में छह मरीजों की मौत दर्ज की गई है।

संक्रमण की साप्ताहिक स्थिति

तारीख, संक्रमित, संक्रमण दर

15 जून, 57, 5.09

16 जून, 75, 1.36

17 जून, 55, 0.77

18 जून, 63, 0.80

19 जून, 94, 1.13

20 जून, 53, 1.07

21 जून, 60, 0.56

मसूरी में 736 व्यक्तियों का टीकाकरण

शहर में विभिन्न टीकाकरण सेंटर पर कुल 736 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 400 को एमपीजी कॉलेज किक्रेंग में, 224 को श्रीराधाकृष्ण मंदिर परिसर में 112 लोग को उपजिला चिकित्सालय में टीके लगाए गए। मंगलवार को 700 लोग का टीकाकरण किया जाएगा। उपजिला चिकित्सालय के कोविड नोडल अधिकारी डा. प्रदीप राणा ने बताया कि सोमवार को 15 व्यक्तियों के एंटीजन टेस्ट किए गए और 166 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में सोमवार को किया गया एक लाख 14 हजार 168 व्यक्तियों का टीकाकरण, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का जताया आभार

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी