Dehradun Coronavirus Update: कोरोना के 42 फीसद नए मामले अकेले दून से आए, देखिए आंकड़े

राजधानी दून में संक्रमण की दर भले ही निरंतर एक फीसद के करीब या इससे नीचे बनी हुई है मगर खतरा अभी टला नहीं है। इसकी बड़ी वजह यह है कि संख्या के हिसाब से दून में अभी प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले कहीं अधिक मामले सामने आ रहे।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:05 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:05 AM (IST)
Dehradun Coronavirus Update: कोरोना के 42 फीसद नए मामले अकेले दून से आए, देखिए आंकड़े
कोरोना के 42 फीसद नए मामले अकेले दून से आए, देखिए आंकड़े।

जागरण संवाददाता, देहरादून। राजधानी दून में संक्रमण की दर भले ही निरंतर एक फीसद के करीब या इससे नीचे बनी हुई है, मगर खतरा अभी टला नहीं है। इसकी बड़ी वजह यह है कि संख्या के हिसाब से दून में अभी प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले कहीं अधिक मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को प्रदेश में जितने नए संक्रमित मिले, उसके 42 फीसद से अधिक मामले अकेले दून से सामने आए।

जांच बढऩे के साथ दून में कोरोना के नए मामले भी बढ़ते दिख रहे हैं। इससे पहले करीब एक सप्ताह की स्थिति देखें तो 11 जून को प्रदेश के कुल मामलों में से दून में 32 फीसद मामले सामने आए थे। इसके बाद नए मामलों में गिरावट दिखी और दून से 20 से 25 फीसद ही नए मामले सामने आए। हालांकि, शनिवार को इसमें फिर से बड़ा उछाल देखा गया।

स्वास्थ्य विभाग यह तर्क दे सकता है कि जांच बढ़ने के चलते दून में अधिक मामले आ रहे हैं। यदि इसे भी मान लें तो इतना जरूर है कि दून में संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। क्योंकि जब जांच का दायरा बढ़ रहा है तो उसी अनुपात में निरंतर नए मामले सामने आ रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए बाजार की ढील में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि जरा सी भी लापरवाही फिर से दून को बड़े खतरे में डाल सकती है।

दून में प्रदेश में कोरोना के नए मामले (आठ दिनों की स्थिति)

तिथि, दून, प्रदेश, तुलना (फीसद में)

11 जून, 93, 287, 32.40

12 जून, 124, 463, 26.78

13 जून, 67, 263, 22.63

14 जून, 76, 296, 25.67

15 जून, 57, 274, 20.80

16 जून, 75, 353, 21.24

17 जून, 55, 264, 20.83

18 जून, 63, 222, 28.37

19 जून, 94, 220, 42.72

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड के तीन जिलों में महज एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी