दून में तेज हो रही कोरोना की रफ्तार, स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग की 23 छात्राएं संक्रमित

Dehradun Coronavirus Update कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा ओएनजीसी आयकर विभाग सचिवालय आइआइटी रुड़की दून स्कूल व वेल्हम गर्ल्स के बाद अब चंदरनगर स्थित स्टेट स्कूल ऑफ नॄसग भी कोरोना की चपेट में है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:12 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:12 AM (IST)
दून में तेज हो रही कोरोना की रफ्तार, स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग की 23 छात्राएं संक्रमित
दून में तेज हो रही कोरोना की रफ्तार, स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग की 23 छात्राएं संक्रमित।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Coronavirus Update कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। एक-एक कर कई शिक्षण संस्थान और सरकारी प्रतिष्ठान इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा, ओएनजीसी, आयकर विभाग, सचिवालय, आइआइटी रुड़की, दून स्कूल व वेल्हम गर्ल्स के बाद अब चंदरनगर स्थित स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग भी कोरोना की चपेट में है। 

स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग की 23 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इसे कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है। छात्राएं कहां संक्रमित हुई इस विषय में अभी प्रबंधन कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा है। हालांकि, इनमें से कई छात्राओं को घर भेज दिया गया है, जबकि कुछ को कॉलेज में ही आइसोलेट किया गया है। वहीं, कई को गंभीर लक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना के अनुसार तमाम एहतियात के बाद भी मामले बढ़ते जा रहे हैं। 

जिन छात्राओं को कोई लक्षण नहीं थे और घर में आइसोलेशन की सुविधा थी उनको स्वजन के साथ भेज दिया गया है। वहीं, कुछ को हॉस्टल में ही आइसोलेट किया गया है। चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। जो छात्राएं उनके संपर्क में आई हैं, उनकी भी जांच कराई जा रही है। छात्राओं की ड्यूटी टीकाकरण समेत अन्य कार्य में लगी थी। संभव है कि वहां वह संक्रमण की जद में आई हों। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सबकी जांच कराई जा रही है। 

राज्य को और मिलेगी वैक्सीन की दो लाख डोज

उत्तराखंड के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। राज्य में सुस्त पड़े टीकाकरण अभियान को गति मिलने जा रही है। आज केंद्र से वैक्सीन की 2 लाख डोज और मिलने वाली है, जबकि 1.54 हजार डोज अभी एक दिन पहले ही प्राप्त हुई है। ऐसे में टीकाकरण अगले कुछ वक्त तक निर्विघ्न चलता रहेगा। 

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को 557 केंद्रों में 34 हजार 552 व्यक्तियों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगी है। इनमें सबसे अधिक 33 हजार लोग 45 साल से अधिक उम्र के रहे। वहीं 840 फ्रंटलाइन वर्कर्स व 664 स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीका लगा है। इस तरह राज्य में अब तक दो लाख 11 हजार 763 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं, 12 लाख 50 हजार 787 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति विकराल, हर दिन नए मामलों का बन रहा रिकॉर्ड

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी