Dehradun Coronavirus Cases Update: देहरादून में 34 फीसद पहुंची संक्रमण दर, पहली बार एक दिन में आए 3979 मामले

Dehradun Coronavirus Cases Update देहरादून पर कोरोना कहर बरपा रहा है। यहां न केवल संक्रमित बल्कि मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 30 फीसद से ऊपर रही है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 10:16 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 10:16 AM (IST)
Dehradun Coronavirus Cases Update: देहरादून में 34 फीसद पहुंची संक्रमण दर, पहली बार एक दिन में आए 3979 मामले
देहरादून के घंटाघर स्थित आंबेडकर पार्क में स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी द्वारा युवक का कोविड सैंपल लिया गया।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Dehradun Coronavirus Cases Update देहरादून पर कोरोना कहर बरपा रहा है। यहां न केवल संक्रमित, बल्कि मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां लगातार दूसरे दिन संक्रमण दर 30 फीसद से ऊपर रही है। यही नहीं यह 31 से बढ़कर 34 फीसद पर पहुंच गया है। वहीं जिले में कोरोना के 3979 मामले आए हैं। यह अब तक आए सर्वाधिक मामले हैं। वहीं 80 मरीजों की मौत भी हुई है।

पिछले एक सप्ताह में जिले में 19534 लोग संक्रमित हुए, जबकि 478 अपनी जान गंवा चुके हैं। यही वजह है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी दून को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। इसे देश के उन पंद्रह जिलों में शुमार किया गया है जहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 

दो सप्ताह में दोगुना से ज्यादा वृद्धि 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 अप्रैल से पांच मई, यानी दो सप्ताह की स्थिति का विश्लेषण किया है। इस दौरान कोरोना के साप्ताहिक आंकड़ों में बढ़ोत्तरी देखें तो इनमें दोगुना से ज्यादा वृद्धि हुई है। 15-21 अप्रैल के बीच मामले आठ हजार से नीचे थे, जबकि 29 अप्रैल-5 मई के दौरान ये साढ़े 16 हजार के पार पहुंच गए। बता दें कि अब तक जिले में 81590 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 53983 स्वस्थ हुए हैं। जिले में फिलहाल 25183 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1957 व्यक्तियों की अब तक मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें-Uttarakhand COVID 19 Cases News: सर्वाधिक संक्रमण दर वाले शीर्ष 20 राज्यों में उत्तराखंड भी

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी