मेहनत, सहनशीलता व अनुशासन से मिलती है जीत

उत्तरकाशी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जीत का परचम लहराकर लौटी टीम का देवभूमि कबडडी एकेडमी में स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 02:28 AM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 02:28 AM (IST)
मेहनत, सहनशीलता व अनुशासन से मिलती है जीत
मेहनत, सहनशीलता व अनुशासन से मिलती है जीत

संवाद सहयोगी, विकसनगर: उत्तरकाशी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जीत का परचम लहराकर वापस लौटी टीम का देवभूमि कबड्डी एकेडमी में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान एकेडमी के कोच ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि यदि खिलाड़ियों में सहनशीलता अनुशासन और मेहनत करने का जज्बा हो तो फिर उनकी जीत निश्चित होती है।

उत्तरकाशी के वौडासारी में आयोजित की गई तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश की कबड्डी टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विकासनगर की देवभूमि कबड्डी एकेडमी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम के ट्रॉफी जीतकर वापस एकेडमी में आने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस दौरान एकेडमी के कोच कुंवर सिंह राय ने कहा कि खिलाड़ियों के बेहतद प्रदर्शन के कारण यह जीत हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि जौनसार बावर के दूर-दराज गांवों से आकर एकेडमी में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों ने विकासनगर व जौनसार-बावर का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यदि खिलाड़ियों में सहनशीलता व अनुशासन हो तो उन्हें जीतने से नहीं रोका जा सकता। जिस प्रकार से पिछले कई वर्षों में एकेडमी के खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोंगिताओं में पदक हासिल किए हैं, उससे एकेडमी का मान बढ़ा है। इस दौरान टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में अमन चौहान, प्रकाश जगवाण, आकाश चौहान, प्रताप चौहान, राहुल शर्मा, अंकित शर्मा, सचिन तोमर, कुलदीप नेगी, अजय बिष्ट, आयुष नेगी, कल्याण राणा, ईश्वर कुमार, अरविद कुमार, धन सिंह चौहान, रघुवीर चौहान, नागचंद्र सहगल, कुशलानंद, वितोष गैरोला समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी