विकासनगर में निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार धराशाही होने से मकान पर गिरा मलबा, एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत

गुरुवार सुबह त्यूणी तहसील से जुड़े रायगी गांव में एक ग्रामीण के मकान के पीछे लगी सुरक्षा दीवार टूटकर गिर गई। दीवार का सारा मलबा मकान के ऊपर आ गया। हादसे में एक व्यक्ति की मलबे के नीचे दब कर मौत हो गई।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:17 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:55 PM (IST)
विकासनगर में निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार धराशाही होने से मकान पर गिरा मलबा, एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत
त्‍यूणी के रायगी गांव में निर्माणाधीन सुरक्षा दीवार धराशाई होने से मलबा मकान पर गिर गया।

संवाद सूत्र, चकराता। सीमांत क्षेत्र में बुधवार की रात से हो रही बारिश के चलते गुरुवार सुबह त्यूणी तहसील से जुड़े रायगी गांव में एक ग्रामीण के मकान के पीछे लगी सुरक्षा दीवार टूटकर गिर गई। दीवार का सारा मलबा मकान के ऊपर आ गया। हादसे में एक व्यक्ति की मलबे के नीचे दब कर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मलबे के नीचे दबे व्यक्ति के शव को बाहर निकलवाया और राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद उसे स्वजन को सौंप दिया।

 जौनसार-बावर के सीमांत देवघार खत से जुड़े रायगी गांव में भोपाल सिंह के मकान के पीछे लगी सुरक्षा दीवार अतिवृष्टि के चलते सुबह सात बजे के करीब ढह गई। घटना के दौरान घर में दंपती और उनके दो बच्चे मौजूद थे। दीवार के ढहने की आवाज सुनकर घर में मौजूद महिला और उसके दो बच्चे जान बचाने को बाहर की तरफ दौड़े, जिससे परिवार के तीन सदस्यों की जान बच गई। घर के मालिक भोपाल सिंह (51) पुत्र दुर्गा सिंह मलबे के नीचे दब गए। इस पर उनकी पत्नी और बच्चे मदद की गुहार लगाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे पर भोपाल सिंह को बचाने में असफल रहे।

मलबे के नीचे दबे भोपाल सिंह ने दम तोड़ दिया। सूचना के तुरंत बाद प्रभारी राजस्व निरीक्षक त्यूणी तिलकराम जोशी, थानाध्यक्ष संदीप पंवार और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र राणा मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। पुलिस टीम ने क्षतिग्रस्त दीवार के मलबे के नीचे दबे भोपाल सिंह के शव को किसी तरह बाहर निकाला। प्रभारी राजस्व निरीक्षक तिलकराम जोशी ने कहा कि दैवीय आपदा के चलते ग्रामीण की हादसे में मौत हो गई, जिसकी जांच रिपोर्ट तहसीलदार के माध्यम से उप जिलाधिकारी को प्रेषित की गई है। प्रधान रतनसिंह चौहान और क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता देवी ने कहा कि घर में अकेले कमाने वाले व्यक्ति की मौत होने से पीड़ि‍त परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। गांव में खेती-मजदूरी से घर का खर्चा चलाने वाले परिवार के मुखिया की हादसे में मौत होने से बड़ा संकट खड़ा हो गया। प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने शासन-प्रशासन से पीड़ि‍त परिवार की आर्थिक मदद करने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें- प्रख्यात पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा की हालत गंभीर, कोरोना संक्रमण के चलते एम्स हैं भर्ती

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी