सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणोश गोदियाल प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत का असमय निधन देश की अपूरणीय क्षति है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 10:18 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 10:18 AM (IST)
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति
बुधवार को देर शाम डालनवाला कल्याण समिति के सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।

जागरण संवाददाता, देहरादून। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं व कार्यकर्त्‍ताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इसे सेना व देश के लिए अपूरणीय क्षति बताई है। राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को बैठक आयोजित कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणोश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत का असमय निधन भारतीय सेना की अपूरणीय क्षति है। उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। भारतीय सेना में उनके सराहनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर बुधवार के साथ ही गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर सीडीएस जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, मातवार सिंह कंडारी, हीरा सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सूरेंद्र कुमार, कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, गरिमा दसौनी, डा.प्रमिमा सिंह, कमलेश रमन आदि मौजूद रहे।

वहीं, महानगर कांग्रेस और डालनवाला जनकल्याण समिति ने बुधवार देर शाम डालनवाला चौक पर कैंडल जलाकर भारतीय सेना के सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि बिपिन रावत का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। समिति के अध्यक्ष टीटू त्यागी ने कहा कि बिपिन रावत की सर्वोच्च सेवाओं को देश सदैव याद रखेगा।

देश ने नायाब हीरा खो दिया

आप वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 व्यक्तियों की विमान दुर्घटना में हुई मृत्यु पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। कर्नल ने कहा कि आज देश ने एक नायाब हीरा खो दिया है। कर्नल ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत मेरे मेंटोर थे। उनके साथ मेरा पारिवारिक रिश्ता था। मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

यह भी पढ़ें:-राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा 50 साल तक दोस्त-साथी बिपिन रावत का जाना असहनीय क्षति

chat bot
आपका साथी