शक्तिनहर किनारे की सड़क हुई बदहाल

विकासनगर ढकरानी स्थित शक्तिनहर किनारे की सड़क क्षतिग्रस्त होकर बदहाल स्थिति में पहुंच गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 01:22 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 01:22 AM (IST)
शक्तिनहर किनारे की सड़क हुई बदहाल
शक्तिनहर किनारे की सड़क हुई बदहाल

संवाद सहयोगी, विकासनगर: ढकरानी स्थित शक्तिनहर किनारे की सड़क क्षतिग्रस्त होकर बदहाल स्थिति में पहुंच गई है। सड़क का कई वर्षों से निर्माण नहीं होने के कारण यहां से वाहनों की आवाजाही बेहद नुकसान वाली साबित हो रही है। ग्रामीणों ने जलविद्युत निगम से सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

ढकरानी के कोर्ट रोड स्थित पुल के दूसरी ओर ग्रामीणों की आवाजाही के लिए बनाई गई सड़क बदहाल स्थिति में पहुंच गई है। सड़क का रखरखाव या निर्माण नहीं होने से यहां सड़क के नाम पर बड़े-बड़े पत्थर ही दिखाई दे रहे हैं। इन पत्थरों से होकर गुजरना वाहनों के लिए भी बेहद नुकसान वाला है। बताते चलें शक्तिनहर के दूसरे किनारे पर स्थित ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए नहर पर जगह-जगह पुल बनाए गए थे। पंरतु इन सभी पुलों के कमजोर हो जाने के कारण अब भारी वाहनों का प्रवेश पुलों से वर्जित कर दिया गया है। ऐसे में नवाबगढ़ से लेकर भीमावाला व ढकरानी आदि गांवों में आवाजाही करने वाले सभी भारी वाहन शक्तिनहर के किनारे की इसी सड़क से होकर पांवटा रोड पर निकलते हैं, लेकिन सड़क के पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो जाने से यहां से गुजरने वाले वाहनों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ढकरानी निवासी कुर्बान अली, निसार अहमद, राव शानू, मसरुर अली आदि का कहना है कि जलविद्युत निगम अधिकारियों से वह कई बार सड़क को ठीक कराने के लिए आग्रह कर चुके हैं लेकिन निगम सड़क को बनवाने या इसकी मरम्मत करने पर निगम ध्यान नहीं दे रहा है। उनका कहना है कि गांव में आने वाली स्कूल बस, लोडर वाहन आदि को सड़क के कारण काफी नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने जलविद्युत निगम के महाप्रबंधक से मार्ग की दशा सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी