खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने तोड़ा बिजली का पोल

विकासनगर कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के पश्चिमवाला रोड पर अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने पोल को धराशाई कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:50 PM (IST)
खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने तोड़ा बिजली का पोल
खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने तोड़ा बिजली का पोल

जागरण संवाददाता, विकासनगर: कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के पश्चिमवाला रोड पर अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बिजली पोल को टक्कर मारकर तोड़ दिया। शुक्रवार की देर रात हुई इस घटना पर ट्राली से रेत भी गिरा। पोल टूटने से करीब 15 घंटे तक बिजली गुल रही। साथ ही पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित रही। वहीं ऊर्जा निगम की टीम ने सुबह से ही नया पोल लगाने की कार्यवाही शुरू कर दी। रात में करीब 12 बजे गुल हुई बिजली शनिवार अपरान्ह तीन बजे तक सुचारू हो पायी। उधर, रात में ही पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया, लेकिन निगम और वाहन स्वामी के बीच समझौता होने पर छोड़ दिया।

पुलिस की सख्ती के चलते अवैध खनन करने वाले रात के अंधेरे में तेज गति से वाहन चलाकर उपखनिज की ढुलाई कर रहे हैं। शुक्रवार की देर रात खनन रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई। जिस जगह वाहन अनियंत्रित हुआ, उस स्थान पर स्पीड ब्रेकर बना हुआ है। गनीमत यह रही कि ट्रैक्टर ट्राली यदि खंभे में न टकराती तो पास में स्थित सोनू के जनरल स्टोर को क्षतिग्रस्त कर देती। बिजली पोल धराशाई कर मौके से फरार होते वाहन को पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं पोल टूटने पर बिजली गुल होने से नागरिकों को दिक्कतें उठानी पड़ी। हालांकि ऊर्जा निगम के एसडीओ मनोज कंडवाल के निर्देश पर टीम ने शनिवार सुबह से ही नया पोल लगाने की कार्यवाही शुरू कर दी। नया पोल लगाने और लाइन खींचने में निगम की टीम को कई घंटे लगे। अपरान्ह तीन बजे के करीब निगम ने बिजली आपूर्ति सुचारू कराया, जिससे सभी राहत महसूस किये। स्थानीय अजय ठाकुर, पीयूष गुप्ता, सोनू, अतुल, अनिल, अमित, विनोद राठौर, बालम राम, सुभाष आदि का कहना है कि बिजली गुल रहने से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित रही। उधर, कोतवाल प्रदीप बिष्ट के अनुसार वाहन में अवैध खनन भरा था या नहीं इसकी जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी