कोरोना योद्धा सम्मान के लिए चयन समिति 51 कोरोना योद्धा का किया चयन

बुधवार को दै‍निक जागरण के कार्यालय में महापौर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में चयन समिति की लगभग दो घंटे चली बैठक के बाद 51 नामों का चयन किया। रविवार यानी 19 सितंबर को इन योद्धाओं को कोरोना योद्धा सम्मान दिया जाएगा।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:19 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 01:51 PM (IST)
कोरोना योद्धा सम्मान के लिए चयन समिति 51 कोरोना योद्धा का किया चयन
कोरोना योद्धा सम्मान को लेकर चयन समिति की बैठक में आवेदन पत्रों की जांच करते महापौर सुनील उनियाल गामा।

जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना संक्रमण के दौरान खुद की जान हथेली पर रख संक्रमितों का जीवन बचाने में दिन-रात जुटे रहे कोरोना योद्धाओं का दैनिक जागरण की ओर से होने वाले सम्मान के लिए शहर के 51 योद्धाओं का चयन हुआ है। सैकड़ों आवेदन के बीच चयन समिति ने ये प्रयास किए कि समाज के सभी वर्ग से योद्धा चुने जाएं। इस संबंध में बुधवार को जागरण के कार्यालय में महापौर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में चयन समिति की लगभग दो घंटे चली बैठक के बाद नामों का चयन संभव हो पाया। कार्यक्रम रविवार यानी 19 सितंबर को आयोजित होगा। चयनित योद्धा को कार्यक्रम की सूचना के लिए व्हाट्सअप के जरिये निमंत्रण भेजे जा रहे एवं व्यक्तिगत रूप से काल कर सूचित किया जा रहा।

कोरोना योद्धा सम्मान के लिए समाज के हर वर्ग से आवेदन आए हुए थे। कुछ जन ने आफलाइन आवेदन किए, जबकि कुछ ने आनलाइन आवेदन किए हुए थे। महापौर व चयन समिति के सदस्यों ने हर आवेदन पर गंभीरता से विचार किया। चिकित्सकों समेत स्वास्थ्य कर्मी, नर्स, वार्ड ब्वाय, नगर निगम कर्मचारी, पुलिस, समाजसेवी, श्मशान घाट पर कोरोना मृतकों के दाह संस्कार में अपनी परवाह किए बिना अहम योगदान देने वाले व अग्रिम मोर्चे पर डटे रहे कुल 51 कोरोना योद्धा का चयन किया गया।

कोरोना योद्धा सम्मान के लिए बनाई गई सभी पांच श्रेणी से योद्धाओं का चयन किया गया। कार्यक्रम रविवार शाम सात बजे से राजपुर रोड स्थित एक होटल में होगा। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चयनित सभी कोरोना योद्धा को सम्मानित करेंगे। चयन समिति में महापौर के साथ जागरण परिवार से राज्य संपादक कुशल कोठियाल, महाप्रबंधक अनुराग गुप्ता, राज्य ब्यूरो प्रमुख विकास धूलिया व वरिष्ठ प्रबंधक मयंक श्रीवास्तव शामिल रहे।

यह हैं जागरण के सहयोगी

कालिंदी हास्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट विकासनगर, दून वन कमर्शियल कांप्लेक्स एंड होटल, एमडीडीए, हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी, हुंडई, रेजीजोन रेजीडेंसी, मैक्स हेल्थ केयर, नवचेतना कालेज, आइटीएम इंस्टीट्यूट, डीडी कालेज, दून डिफेंस एकेडमी, श्रीराम स्कूल, वोक्सवैगन दून, देहरादून वर्ल्‍ड स्कूल, शिवालिक कालेज आफ इंजीनियरिंग देहरादून और सुविधा सुपर मार्केट।

यह भी पढ़ें: -उत्तराखंड में चिकित्सकों की कमी बन रही है चुनौती, जानिए कितने पद चल रहे हैं खाली

chat bot
आपका साथी