कोरोनारोधी टीका दिलाएगा वाशिंग मशीन, स्मार्टफोन समेत कई आकर्षक उपहार, जानिए कैसे

जिला प्रशासन स्मार्ट सिटी और स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद है। सोमवार से 16 दिवसीय (18 अक्टूबर से दो नवंबर तक) टीकाकरण मेला आरंभ होगा। कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज लगाने वाले व्यक्ति को दो साप्ताहिक लकी ड्रा और एक मेगा ड्रा में भाग लेने का भी मौका मिलेगा।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 01:23 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 01:23 PM (IST)
कोरोनारोधी टीका दिलाएगा वाशिंग मशीन, स्मार्टफोन समेत कई आकर्षक उपहार, जानिए कैसे
कोरोनारोधी टीका दिलाएगा वाशिंग मशीन, स्मार्टफोन समेत कई आकर्षक उपहार, जानिए कैसे।

जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने के लिए जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी और स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद है। सोमवार से 16 दिवसीय (18 अक्टूबर से दो नवंबर तक) टीकाकरण मेला आरंभ होगा। कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज लगाने वाले व्यक्ति को दो साप्ताहिक लकी ड्रा और एक मेगा ड्रा में भाग लेने का भी मौका मिलेगा। इसमें वाशिंग मशीन, स्मार्टफोन सहित कई आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।

सभी केंद्रों पर लकी ड्रा के कूपन रखे जाएंगे, जिस भी व्यक्ति को दूसरी डोज लगेगी, उससे कूपन भरवाया जाएगा। एक पर्ची संबंधित व्यक्ति को और दूसरी पर्ची सीलबंद डिब्बे में डाली जाएगी। साप्ताहिक आधार पर पहला ड्रा 23 अक्टूबर व दूसरा 30 अक्टूबर को निकाला जाएगा। इसके बाद मेगा लकी ड्रा धनतेरस के दिन दो नवंबर को निकाला जाएगा।

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार के मुताबिक टीकाकरण मेले को सफल बनाने के लिए जिले के 175 टीकाकरण केंद्रों पर पूरी व्यवस्था कर ली गई है। इसके अलावा पैसिफिक माल व पलटन बाजार में वाक-इन केंद्र भी बनाए गए हैं। वहीं, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने टीकाकरण व्यवस्था का परीक्षण करते हुए सभी स्वास्थ्य कार्मिकों को मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए।

लकी ड्रा में यह मिलेंगे इनाम

साप्ताहिक ड्रा (दोनों में 16-16)

वाशिंग मशीन, स्मार्टफोन, टैबलेट, माइक्रोवेव अवन, किचन एप्लाइंसेस, ट्रैक शूट, जूते, फूड प्रोसेसर आदि।

मेगा ड्रा में मिलेगी इलेक्ट्रिक स्कूटी

मेगा ड्रा में आकर्षक पुरस्कार रखें गए हैं। इनमें इलेक्ट्रिक स्कूटी, एलईडी टीवी विद साउंड सिस्टम, डबल डोर रेफ्रिजेरेटर शामिल है।

डा. प्रभात अध्यक्ष और डा. भरत बने महासचिव

फिजियोथैरेपिस्ट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के रविवार को हुए चुनाव में पहली बार आनलाइन वोट डाले गए। इस दौरान डा. प्रभात बलोदिया को अध्यक्ष, डा. राजीव चतुर्वेदी को उपाध्यक्ष और डा. भरत मेहरा को महासचिव चुना गया। इसके अलावा डा. सनी गुप्ता संयुक्त सचिव, डा. योगेश डंगवाल कोषाध्यक्ष, डा. मोहम्मद असलम को सदस्य चुना गया।

पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ फीजियोथैरेपिस्ट डा. एसके त्यागी को कार्यकारिणी की ओर से लाइफटाइम संस्थापक अध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान फीजियोथैरेपिस्ट संवर्ग के ढांचे के पुनर्गठन समेत विभिन्न मांगों पर अफसरों एवं मंत्रियों से वार्ता के लिए चर्चा की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. अभिलाषा चौहान, डा. एसके त्यागी, डा. मनीष अरोड़ा आदि ने चुनाव संपन्न कराया

यह भी पढ़ें- Covid 19 Vaccination: यहां टीके की दूसरी डोज लगते ही पाएंगे लकी ड्रा की पर्ची, जानें- क्या मिलेगा इनाम

chat bot
आपका साथी