45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण फिर पकड़ेगा रफ्तार, मिलेगी वैक्सीन की 1.37 लाख खुराक

Covid 19 Vaccination उत्तराखंड में 45 साल से अधिक के व्यक्तियों का टीकाकरण की रफ्तार पिछले कुछ दिन से सुस्त पड़ी है। ज्यादातर केंद्रों पर इस आयुवर्ग का टीकाकरण बंद है और प्रदेशभर में कुछ चुनिंदा जगह ही टीका लग पा रहा है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 04:15 PM (IST)
45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण फिर पकड़ेगा रफ्तार, मिलेगी वैक्सीन की 1.37 लाख खुराक
45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण फिर पकड़ेगा रफ्तार।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Covid 19 Vaccination उत्तराखंड में 45 साल से अधिक के व्यक्तियों का टीकाकरण की रफ्तार पिछले कुछ दिन से सुस्त पड़ी है। ज्यादातर केंद्रों पर इस आयुवर्ग का टीकाकरण बंद है और प्रदेशभर में कुछ चुनिंदा जगह ही टीका लग पा रहा है। ऐसे में टीकाकरण के लिए जनसामान्य को खासी मुश्किल उठानी पड़ रही है। पर सप्ताह शुरू होते-होते इस समस्या से राहत मिलती दिख रही है। राज्य को केंद्र से वैक्सीन की 1.37 लाख खुराक सोमवार-मंगलवार तक मिल जाएंगी, जिसके बाद अभियान फिर पहले की तरह संचालित किया जा सकेगा। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डा. सरोज नैथानी के अनुसार, 45 साल से अधिक आयुवर्ग के लिए वैक्सीन की नई खेप एकाध दिन में उपलब्ध हो जाएगी। इस संदर्भ में केंद्र से ई-मेल प्राप्त हो गई है। उन्होंने माना कि वैक्सीन की कम उपलब्धता की वजह से इस आयुवर्ग के टीकाकरण में अड़चन आई हैं। स्टॉक सीमित होने के कारण रविवार भी भी सीमित संख्या में टीकाकरण किया जा सकेगा, पर अगले सप्ताह फिर स्थिति सामान्य हो जाएगी। 

प्रदेश में 30,327 आम नागरिकों का टीकाकरण किया गया। जिनमें 20 हजार, 190 लोग 18-44 वर्ष के हैं। ऐसे में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में केवल 10137 व्यक्तियों को ही वैक्सीन लग पाई है। एक दिन पहले यह संख्या 9728 थी। 

33090 को लगी वैक्सीन 

राज्य में शनिवार को कुल 33090 व्यक्तियों को टीके लगाए गए। राज्य में अभी तक कुल 19 लाख, 22 हजार 142 व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों खुराक लग चुकी हैं। छह लाख, 79 हजार, 782 व्यक्तियों को एक खुराक लग चुकी हैं, जबकि 18 से 44 साल के कुल एक लाख, सात हजार, 85 व्यक्तियों को टीके लग चुके हैं। 

यह भी पढ़ें- Covid 19 Vaccine:ऋषिकेश में 45 प्लस के लिए नहीं पहुंची वैक्सीन, 18 प्लस केंद्र पर उमड़ी भीड़

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी