Covid 19 Vaccination Campaign: दून में 91 केंद्रों पर 16250 युवाओं को लगेगा टीका, बढ़ाए गए स्लाट

Covid 19 Vaccination Campaign अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। दून भी इस महाअभियान का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। जिले में महाअभियान के तहत 16 हजार से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:31 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:31 AM (IST)
Covid 19 Vaccination Campaign: दून में 91 केंद्रों पर 16250 युवाओं को लगेगा टीका, बढ़ाए गए स्लाट
दून में 91 केंद्रों पर 16250 युवाओं को लगेगा टीका, बढ़ाए गए स्लाट।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Covid 19 Vaccination Campaign अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। दून भी इस महाअभियान का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। जिले में महाअभियान के तहत 16 हजार से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इसके लिए विभिन्न टीकाकरण केंद्र पर स्लाट बढ़ाए गए हैं। वहीं, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल वैन और पर्वतीय इलाकों में आनसाइट पंजीकरण कर वृहद स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा।

देहरादून जनपद में अब तक पांच लाख 74 हजार 832 व्यक्तियों को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है। एक लाख 67 हजार 410 व्यक्तियों को दोनों खुराक लग चुकी हैं। पिछले कुछ दिन से जिले में वैक्सीन का टोटा होने लगा था, लेकिन टीकाकरण महाअभियान को देखते हुए जिले को वैक्सीन की नई खेप मिल गई है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. सुधीर पांडेय ने बताया कि वैक्सीन की 37 हजार खुराक मिल गई हैं। इनमें 32 हजार खुराक कोविशील्ड की और पांच हजार कोवैक्सीन की है। पहली खुराक में कोवैक्सीन अभी नहीं दी जा रही है। इसे दूसरी खुराक के लिए रखा गया है। महाअभियान के तहत मुख्यालय की ओर से 16 हजार व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया है।

18-44 आयुवर्ग

प्रथम खुराक (15850)

17 मोबाइल टीम

63 आनलाइन

09 आनसाइट

दूसरी खुराक (400)

01 आनलाइन

01 आनसाइट

45 साल से अधिक

प्रथम खुराक (1910)

21 टीकाकरण केंद्र

दूसरी खुराक (400)

04 टीकाकरण केंद्र

यह भी पढ़ेंं- Covid 19 Vaccination: मुफ्त टीकाकरण महाअभियान में एक लाख से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी