Covid 19 Vaccination: 93 फीसद राज्यवासियों को लगी वैक्सीन की पहली डोज, तीन जिलों में सौ फीसद टीकाकरण

Covid 19 Vaccination प्रदेश में 93 फीसद से अधिक नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग चमोली व बागेश्वर में सभी व्यक्तियों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 03:02 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 03:02 PM (IST)
Covid 19 Vaccination: 93 फीसद राज्यवासियों को लगी वैक्सीन की पहली डोज, तीन जिलों में सौ फीसद टीकाकरण
93 फीसद राज्यवासियों को लगी वैक्सीन की पहली डोज।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Covid 19 Vaccination कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को समाप्त करने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र हथियार है। यही वजह है कि राज्य सरकार पर सभी नागरिकों को जल्द से जल्द कोरोनारोधी टीका (वैक्सीन) लगाने के प्रयास कर रही है। इस कड़ी में अच्छी खबर यह है कि प्रदेश में 93 फीसद से अधिक नागरिकों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग, चमोली व बागेश्वर में सभी व्यक्तियों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है।

इन तीन जिलों में सरकार ने जितनी आबादी को वैक्सीन के सौ फीसद लक्ष्य में शामिल किया था, उससे भी अधिक व्यक्तियों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। देश के औसत की बात करें तो अभी पहली डोज 63.7 फीसद व्यक्तियों को लगी है। उत्तराखंड में यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से 29.6 फीसद अधिक है। दूसरी डोज में राष्ट्रीय औसत 21.4 फीसद है, जबकि उत्तराखंड में यह ग्राफ भी काफी अधिक 35.1 फीसद पहुंच चुका है। राज्य सरकार ने दिसंबर माह तक सभी व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। इस लिहाज से रफ्तार कुछ कम है, मगर आने वाले समय में इसके बढऩे की पूरी उम्मीद है।

वैक्सीन की डोज की स्थिति

पहली डोज

जिला, व्यक्ति, प्रगति (फीसद में)

बागेश्वर, 180813, 105

रुद्रप्रयाग, 167292, 101.9

चमोली, 266290, 101.1

देहरादून, 1411443, 98.8

उत्तरकाशी, 228366, 97.2

पौड़ी, 416524, 96.7

पिथौरागढ़, 303511, 94.4

अल्मोड़ा, 366704, 93.8

चंपावत, 175904, 92.1

नैनीताल, 692017, 91.1

टिहरी, 365069, 90.6

हरिद्वार, 1404169, 89.4

ऊधमसिंहनगर, 1232425, 88.1

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus: उत्तराखंड के छह जिलों में कोरोना का नया मामला नहीं, 0.07 फीसद दर्ज की गई संक्रमण दर

दूसरी डोज

जिला, व्यक्ति, प्रगति (फीसद में)

बागेश्वर, 91425, 53.1

चमोली, 137530, 52.2

उत्तरकाशी, 108588, 46.2

रुद्रप्रयाग, 75284, 45.9

चंपावत, 81221, 42.5

देहरादून, 597643, 41.9

अल्मोड़ा, 163619, 41.9

पौड़ी, 179652, 41.7

पिथौरागढ़, 125395, 39

नैनीताल, 281198, 37

टिहरी, 148651, 36.9

हरिद्वार, 399564, 25.4

ऊधमसिंहनगर, 321819, 23

यह भी पढ़ें- Covid 19 Vaccination: सरकार का लक्ष्य, दिसंबर तक पूरा हो वैक्सीनेशन, तीसरी लहर पर कर सकेंगे नियंत्रण- डीजी हेल्थ

chat bot
आपका साथी