उत्तराखंड में पहले दिन 16100 को लगेगी वैक्सीन, 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का कल से टीकाकरण

Covid 19 Vaccination कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू होने जा रहा है। वैक्सीनेशन के पहले दिन प्रदेश के सभी 13 जिलों में बनाए गए कुल 73 केंद्रों पर 16100 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:29 PM (IST)
उत्तराखंड में पहले दिन 16100 को लगेगी वैक्सीन, 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का कल से टीकाकरण
उत्तराखंड में पहले दिन 15600 को लगेगी वैक्सीन।

राज्य ब्यूरो, देहरादून। Covid 19 Vaccination कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू होने जा रहा है। वैक्सीनेशन के पहले दिन प्रदेश के सभी 13 जिलों में बनाए गए कुल 75 केंद्रों पर 16100 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीनेशन को लेकर इस आयु वर्ग में खासा उत्साह नजर आया। यही वजह रही कि रविवार को वैक्सीनेशन केंद्रों के नाम पोर्टल पर डालने के एक घंटे के भीतर ही वैक्सीन लगाने के सभी स्लाट भर गए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत देहरादून और हल्द्वानी में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत करेंगे।

प्रदेश सरकार ने कुछ समय पहले प्रदेश में 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के तकरीबन 50 लाख व्यक्तियों को मुफ्त वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया। इस कड़ी में पहले चरण में 27.50 लाख वैक्सीन खरीदने का फैसला हुआ। इसमें 25 लाख कोविशील्ड और 2.5 लाख कोवैक्सीन शामिल हैं। हालांकि, केंद्र ने अभी उत्तराखंड के लिए 122108 डोज कोविशील्ड और 42370 डोज कोवैक्सीन का कोटा स्वीकृत किया है।

इस क्रम में सीरम इंस्टीट्यूट से उत्तराखंड को कोविशील्ड की एक लाख डोज प्राप्त हो चुकी हैं। इसे जनसंख्या के हिसाब से सभी जिलों में बांटा गया है। कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने और फिर अपने नजदीकी वैक्सीन सेंटर को चिह्नित कर वहां समय लेने के पश्चात ही लाभार्थी को वैक्सीन लगेगी। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि सभी जिलों ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी जगह वैक्सीन पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि आनलाइन समय लेने वालों को सोमवार से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। 

जिलेवार तस्वीर

जिला, केंद्र, पहले दिन डोज 

देहरादून 11 2000 

हरिद्वार 11 2200

पौड़ी 02 1000

उत्तरकाशी 03 1000

टिहरी 03 1000

चमोली 03 1000

रुद्रप्रयाग 08 1000

अल्मोड़ा 15 1100

चम्पावत 01 300

ऊधमसिंहनगर 05 2500

नैनीताल 05 1000

पिथौरागढ़ 04 1000

बागेश्वर 04 1000 

कुल 75 16100

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पर भारी गुजरे पिछले दो सप्ताह, 41 फीसद मौत भी इसी दौरान

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी