जेईई मेन-जेईई एडवांस रैंक वालों के लिए शन‍िवार से शुरू होगी काउंसिलिंग

जेईई एडवांस का परिणाम जारी होने के साथ ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी (जोसा) की ओर से शनिवार से काउंसिलिंग शुरू होने जा रही है। काउंसिलिंग छह राउंड में आयोजित की जाएगी। जिसके जरिए देशभर की 23 आइआइटी 31 एनआइटी 26 ट्रिपल आइटी और 29 जीएफआइटी में प्रवेश होने हैं।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 08:05 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 08:05 AM (IST)
जेईई मेन-जेईई एडवांस रैंक वालों के लिए शन‍िवार से शुरू होगी काउंसिलिंग
ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी (जोसा) की ओर से शनिवार से काउंसिलिंग शुरू होने जा रही है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: जेईई एडवांस का परिणाम जारी होने के साथ ही ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथारिटी (जोसा) की ओर से शनिवार से काउंसिलिंग शुरू होने जा रही है।  इस वर्ष काउंसिलिंग छह राउंड में आयोजित की जाएगी। जिसके जरिए देशभर की 23 आइआइटी, 31 एनआइटी, 26 ट्रिपल आइटी और 29 जीएफआइटी में प्रवेश होने हैं। छात्रों को कटआफ मार्क्स के आधार पर काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा। जेईई मेन की रैंक के आधार पर एनआइटी, ट्रिपल आइटी, जीएफआइटी में प्रवेश मिलेगा जबकि जेईई एडवांस की रैंक के आधार पर आइआइटी में दाखिला मिलेगा। अविरल क्लासेज के निदेशक डीके मिश्रा के अनुसार काउंसलिंग से लेकर सीट आवंटन, दस्तावेज सत्यापन, शुल्क भुगतान और संस्थान में रिपोर्टिंग तक की पूरी प्रक्रिया आनलाइन होगी। आवंटित सीट स्वीकार करने और फाइनल राउंड तक बने रहने के लिए आपको सभी जरूरी दस्तावेज जोसा की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। सीट कन्फर्म होने के बाद यदि कोई इसे विड्रा करना चाहता है, या सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर होना चाहता है, तो वह सीट आवंटन के दूसरे चरण के बाद और 5वें राउंड के पहले ऐसा कर सकता है। 17 नवंबर के बाद एग्जिट की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- पहाड़ की पगडंडियों से निकली कामयाबी की राह, टिहरी के कोट गांव की राजनंदिनी ने जेईई एडवांस में पाई सफलता काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन - 16 से 25 अक्तूबर पहला माक सीट आवंटन - 22 अक्तूबर दूसरा माक सीट आवंटन - 24 अक्तूबर प्रथम सीट आवंटन-27 अक्तूबर आनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान -27 अक्तूबर से 30 अक्तूबर द्वितीय सीट आवंटन-एक नवंबर ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान -2 नवंबर से 3 नवंबर तृतीय सीट आवंटन-छह नवंबर आनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान -सात नवंबर से 9 नवंबर चौथा सीट आवंटन-दस नवंबर ऑनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान -11 नवंबर से 12 नवंबर पांचवां सीट आवंटन -14 नवंबर आनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान -15 नवंबर से 16 नवंबर छठा सीट आवंटन- 18 नवंबर आनलाइन रिपोर्टिंग व शुल्क भुगतान -19 नवंबर

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में निकट भविष्‍य में रास्ता भटके ट्रैकर और पर्वतारोहियों को ढूंढना होगा आसान, की जाएगी यह व्यवस्था

chat bot
आपका साथी