तबीयत बिगड़ने पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि एम्स में भर्ती, हालत स्थिर; कोरोना से हैं संक्रमित

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती कोरोना संक्रमित अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की हालत अभी स्थिर है। उनका ऑक्सीजन लेवल नियंत्रण में है। चिकित्सकों की टीम उनका उपचार कर रही है। उन्हें कोविड सेपरेट वॉर्ड में रखा गया है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 12:09 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 12:09 PM (IST)
तबीयत बिगड़ने पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि एम्स में भर्ती, हालत स्थिर; कोरोना से हैं संक्रमित
तबीयत बिगड़ने पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरि एम्स में भर्ती।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती कोरोना संक्रमित अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की हालत अभी स्थिर है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि सोमवार की देर शाम अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार की टीम ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया था। उनका ऑक्सीजन लेवल नियंत्रण में है। चिकित्सकों की टीम उनका उपचार कर रही है। उन्हें कोविड सेपरेट वॉर्ड में रखा गया है।

आपको बता दें कि अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें निरंजनी अखाड़े में आइसोलोट कर दिया गया था। ऐसे में उन्होंने सोमवार को होने वाले शाही स्नान में हिस्सा नहीं लिया।  

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि को तबीयत खराब होने के चलते तीन दिन पहले अस्पताल ले जाना पड़ा था। उन्हें उल्टी दस्त की शिकायत थी। हालांकि, एक दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। भर्ती रहने के दौरान उनकी कोरोना जांच का सैंपल भेजा गया था। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें निरंजनी अखाड़े में आइसोलेट कर दिया गया था। सोमवार देर शाम तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया।  

राजकीय चिकित्सालय में 298 का हुआ टीकाकरण 

राजकीय चिकित्सालय में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में मंगलवार को 298 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। चिकित्सालय के हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण किया गया पूरे दिन में 298 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि नवरात्र व्रत रखने के कारण करीब 20 महिलाओं को खाली पेट होने के कारण टीकाकरण केंद्र से लौटाया गया है। मुनिकीरेती स्थित ढाल वाला टीकाकरण केंद्र पर 450 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। लक्ष्मणझूला ब्लॉक में 253 वैक्सीन लगाई गई।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी भी कोरोना पॉजिटिव

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी