Coronavirus Outbreak: कोरोना संक्रमण को देख अब चेकपोस्टों पर होगी और सख्ती, सीओ को सौंपी गई चेकिंग की जिम्मेदारी

Coronavirus Outbreak कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के चलते डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने जनपद से लगते चेकपोस्टों पर सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग बढ़ा दी है। डीआइजी ने चेकिंग और निरीक्षण की जिम्मेदारी सीओ स्तर के अधिकारियों को सौंपी है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 01:34 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 01:34 PM (IST)
Coronavirus Outbreak: कोरोना संक्रमण को देख अब चेकपोस्टों पर होगी और सख्ती, सीओ को सौंपी गई चेकिंग की जिम्मेदारी
कोरोना संक्रमण को देख अब चेकपोस्टों पर होगी और सख्ती।

देहरादून, जेएनएन। Coronavirus Outbreak कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के चलते डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने जनपद से लगते चेकपोस्टों पर सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग बढ़ा दी है। डीआइजी ने चेकिंग और निरीक्षण की जिम्मेदारी सीओ स्तर के अधिकारियों को सौंपी है। वहीं इस कार्य की प्रतिदिन की समीक्षा एसपी क्राइम करेंगे।

डीआइजी ने कहा कि आशारोड़ी, दर्रा रेट और कुल्हाल में अन्य राज्य से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की चेकिंग व कोविड-19 के जारी दिशा निर्देशों का पालन कराए जाने के लिए सीओ सदर व सीओ विकासनगर और सीओ प्रेमनगर की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि चेकपोस्टों पर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच जरूरी है। शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ व्यक्तियों को बिना चेकिंग के ही आने दिया जा रहा है। इसलिए अब सघनता से जांच करवाई जाएगी।

मास्क और शारीरिक दूरी का पालन

डीआइजी ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखें। इसके अलावा दुकानों में शारीरिक दूरी का पालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को दुकानों के बाहर गोले बनाने के पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं।

आशारोड़ी चेक पोस्ट पर एक व्यक्ति मिला पॉजिटिव

शुक्रवार को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले 542 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिए गए, जिनमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 45 आरटीपीसीआर और 45 एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। वहीं, कुल्हाल चेक पोस्ट पर लिए गए सभी 22 सैंपल भी निगेटिव हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली और उत्‍तर प्रदेश से कोरोना जांच कराकर आएं तो बार्डर पर मिलेगी राहत

chat bot
आपका साथी