Unlock 4.0 में इलेक्ट्रॉनिक उद्योग ने बढ़ाया कारोबार, जानिए 18 मार्च से 25 सितंबर तक के आंकड़े

Unlock 4.0 कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन कर दिया गया जिससे सभी उद्योग ठप पड़ गए लेकिन उसके बाद शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया ने उद्योगों को राहत पहुंचाई। वहीं अब अनलॉक-4 में सबसे अधिक उन्नति इलेक्ट्रॉनिक्स-इलेक्ट्रिकल उपकरणों का उत्पादन और एसेंबलिंग करने वाले उद्योगों ने की है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 02:48 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 02:48 PM (IST)
Unlock 4.0 में इलेक्ट्रॉनिक उद्योग ने बढ़ाया कारोबार, जानिए 18 मार्च से 25 सितंबर तक के आंकड़े
Unlock 4.0 में इलेक्ट्रॉनिक उद्योग ने बढ़ाया कारोबार।

देहरादून, अशोक केडियाल। Unlock 4.0  उत्तराखंड में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन कर दिया गया, जिससे सभी उद्योग ठप पड़ गए, लेकिन उसके बाद शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया ने उद्योगों को राहत पहुंचाई। वहीं, अब अनलॉक-4 में सबसे अधिक उन्नति इलेक्ट्रॉनिक्स-इलेक्ट्रिकल उपकरणों का उत्पादन और एसेंबलिंग करने वाले उद्योगों ने की है। पिछले 30 दिन के भीतर इन उद्योगों ने न केवल उत्पादन बढ़ाया, बल्कि निर्यात भी शुरू कर दिया है। 

उत्तराखंड में 23,451 इलेक्ट्रोनिक्स उद्योग पंजीकृत हैं, जिनमें से 99 उद्योग बड़े और मध्यम श्रेणी में हैं। इसके साथ ही 23,352 उद्योग एमएसएमई से जुड़े हैं। इन उद्योगों में 15 मार्च 2020 तक 32,550 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला हुआ था। कोरोना महामारी से लॉकडाउन किया गया, जिससे 22 मार्च से सभी औद्योगिक इकाइयां बंद हो गई। फिर छह मई से हर तरह के उद्योगों को सरकार की ओर से बिना शर्त उत्पादन की छूट मिली। 31 मई तक प्रदेश में 22,525 उद्योगों ने 50 फीसद कामगारों के साथ करीब 70 फीसद उत्पादन करना शुरू कर दिया, जो एक जुलाई को बढ़कर 89-90 फीसद हो गया। अगस्त माह से बंद पड़े 105 उद्योगों ने भी उत्पादन शुरू कर दिया है, जिससे अब 22,630 उद्योग आज उत्पादन कर रहे हैं। 25 सितंबर तक 22991 उद्योग चले।

इन उत्पादों का बढ़ा निर्यात

उत्तराखंड से एसी बैटरी, सीलिंग फैन, ऑफिस और किचन एग्जॉस्ट फैन, एलईडी, वॉशिंग मशीन का राज्य से बाहर निर्यात किया जा रहा है। पिछले एक माह में करीब 50 करोड़ का सामान उत्तरप्रदेश, हरियाणा, पंजाब भेजा गया। इसके अलावा  कूलर, मिक्सर ग्राइंडर, जूसर, विधुतीकरण के लिए अंडरग्राउंड पाइप, स्विच, वायर, इलेक्ट्रॉनिक मीटर, केबल, टांसफार्मर, कंडेंसर, कंप्यूटर, टीबी रिमोट, मोबाइल चार्जर्स, व्हेकुम क्लीईंनर, डोर बैल जैसे उपकरण तैयार किए जाते हैं।

तिथि-------------उद्योग---------रोजगार

18 मार्च----------23,451-------32500

27 मार्च----------00--------------00

1 जून-------------20,500--------21,400

1 जुलाई-----------22,630-------23,300

25 सितंबर---------22,991-------24,200

उत्तराखंड फूड प्रोसेसिंग इकाई के समन्वयक अनिल मरवाह का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों के घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हुए। गर्मी बढ़ने से इनकी डिमांड भी बढ़ी है। इसलिए इन उद्योगों में उत्पादन बढ़ाया गया है। गर्मी बढ़ने से शहरी क्षेत्रों में विधुत उपकरणों की डिमांड हमेशा बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: Unlock: उत्तराखंड में 84 दिन में खुले एक हजार लघु उद्योगों के ताले, केंद्र की ये योजना भी बनी मददगार

वहीं, उद्योग निदेशक सुधीर नौटियाल ने कहा कि राज्य में सभी तरह के उद्योगों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। करीब 90 फीसद से अधिक उद्योग उत्पादन से जुड़ गए हैं। शरीरिक दूरी नियम के कारण अभी उद्योगों में 70 से 75 फीसद कामगारों को बुलाया जा रहा है। गर्मी के मौसम में हर बार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की डिमांड बढ़ जाती है। अनलॉक-4 में पिछले 25 दिनों की अवधि में इलेक्ट्रोनिक्स और इलेक्ट्रिकल उद्योग का उत्पादन बढा है। कई समान बाहरी राज्यों को निर्यात भी किया जाने लगा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर को झटका, जानिए कितने फीसद की आई गिरावट 

chat bot
आपका साथी