मैदान की अपेक्षा पर्वतीय जिलों में ज्यादा रही संक्रमण दर, अब रिकवरी की रफ्तार ने पहुंचाया सुकून

मैदान की तुलना में पर्वतीय जिलों में मरीजों का रिकवरी रेट बेहतर है जबकि इन जिलों में संक्रमण दर अधिक रही है। टिहरी में संक्रमण दर सर्वाधिक 10.85 प्रतिशत है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:18 PM (IST)
मैदान की अपेक्षा पर्वतीय जिलों में ज्यादा रही संक्रमण दर, अब रिकवरी की रफ्तार ने पहुंचाया सुकून
मैदान की अपेक्षा पर्वतीय जिलों में ज्यादा रही संक्रमण दर, अब रिकवरी की रफ्तार ने पहुंचाया सुकून

देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ हर अंतराल पर बढ़ा है। इतना जरूर है कि पिछले कुछ दिनों में अपेक्षाकृत कम मामले आए हैं। वहीं, रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है। मैदान की तुलना में पर्वतीय जिलों में मरीजों का रिकवरी रेट बेहतर है, जबकि इन जिलों में संक्रमण दर अधिक रही है। बात अगर 13 जनपदों की करें तो टिहरी में संक्रमण दर सर्वाधिक 10.85 प्रतिशत है। हालांकि, यहां 97 फीसद से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं। नैनीताल दूसरा जिला है, जहां पर संक्रमण दर 6.27 प्रतिशत रही है।

अल्मोड़ा में भी वायरस का संक्रमण दर 6.01 प्रतिशत और बागेश्वर में 5.17 प्रतिशत है। इसके अलावा नौ ऐसे जिले हैं, जहां पर कोरोना वायरस का संक्रमण दर चार फीसद से कम है। देहरादून में संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही सबसे अधिक है, पर वर्तमान में यहां पर वायरस का संक्रमण दर 3.64 प्रतिशत है। वहीं, चमोली, पौड़ी, पिथौरागढ़ और चंपावत ऐसे जनपद हैं, जहां संक्रमण दर तीन प्रतिशत से भी कम है। बता दें, प्रदेश में संक्रमण दर वर्तमान में 4.22 फीसद के करीब है। बीती तीस जून बाद संक्रमण दर में कमी आई है। 

जनपद-संक्रमण दर (प्रतिशत)

टिहरी-10.85 

नैनीताल-6.27 

अल्मोड़ा-6.01 

बागेश्वर-5.17 

उत्तरकाशी-3.79 

ऊधमसिंहनगर-3.66 

देहरादून-3.64 

हरिद्वार-3.29 

रुद्रप्रयाग-3.24 

चमोली-2.74 

पौड़ी-2.73 

पिथौरागढ़-2.73 

चंपावत-2.54 

पहाड़ के छह जिलों में रिकवरी रेट 90 फीसद से अधिक 

उत्तराखंड में रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है। इससे सरकार से लेकर शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा भी सकून महसूस कर रहा है। अब तक अस्सी फीसद से अधिक संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है। गौर करने वाली बात यह कि जिन पर्वतीय जिलों में वायरस का संक्रमण दर अधिक है वहां मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी बेहतर है। छह पर्वतीय जिलों यानी रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर व अल्मोड़ा में मरीजों का रिकवरी रेट 90 फीसद से अधिक है। जबकि देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में मरीजों के ठीक होने की रफ्तार पहाड़ से कम है। 

यह भी पढ़ें: LIVE Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में कोरोना के 68 नए मामले, 34 मरीज हुए ठीक

जनपद-रिकवरी रेट (प्रतिशत)

रुद्रप्रयाग-98 

टिहरी-98 

चमोली-96 

पिथौरागढ़-93 

बागेश्वर-91 

अल्मोड़ा-90 

पौड़ी-89 

हरिद्वार-89 

चंपावत-84 

देहरादून-78 

उत्तरकाशी-70 

नैनीताल-67 

ऊधमसिंहनगर -63

यह भी पढ़ें: Coronavirus: होम क्वारंटाइन लोगों को ट्रैक करेंगी टेलीकॉम कंपनियां Dehradun News

chat bot
आपका साथी