Corona Warrior Award-2021: चमक उठे मानवीय मूल्यों के मोती, कोरोना योद्धाओं ने कहा- थैंक्यू दैनिक जागरण

Corona Warrior Award-2021 कोरोना संक्रमण के दौरान खुद की जान हथेली पर रख संक्रमितों का जीवन बचाने में दिन-रात जुटे रहे कोरोना योद्धाओं को युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मान दिया तो उनका चेहरा नई ऊर्जा के साथ खिल उठा।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 02:00 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:42 PM (IST)
Corona Warrior Award-2021: चमक उठे मानवीय मूल्यों के मोती, कोरोना योद्धाओं ने कहा- थैंक्यू दैनिक जागरण
दैनिक जागरण की ओर से आयोजित हुए 'कोरोना योद्धा सम्मान-2021Ó कार्यक्रम मेे कोरोना योद्धाओं को सम्‍मानित किया गया।

जागरण संवाददाता, देहरादून: Corona Warrior Award-2021 कोरोना संक्रमण के दौरान खुद की जान हथेली पर रख संक्रमितों का जीवन बचाने में दिन-रात जुटे रहे कोरोना योद्धाओं को युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मान दिया तो उनका चेहरा नई ऊर्जा के साथ खिल उठा। दैनिक जागरण परिवार का आभार जताकर कोरोना योद्धाओं ने संकल्प लिया कि अगर भविष्य में कभी विपरीत हालात बने तो वह कर्तव्य पालन में इसी शिद्दत के साथ चौबीस घंटे खड़े रहेंगे।

दैनिक जागरण की ओर से आयोजित हुए 'कोरोना योद्धा सम्मान-2021Ó कार्यक्रम के लिए दो माह पहले प्रक्रिया शुरू हो गई थी और सर्वप्रथम इसमें आवेदन मांगे गए। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि कोरोना योद्धाओं ने खुद आवेदन नहीं किया बल्कि उनके काम की सराहना और संस्तुति के साथ किसी परिचित ने उन्हें इस सम्मान का हकदार बताया। समाज के सभी वर्ग से आवेदन आए। कुछ जन ने आफलाइन और कुछ ने आनलाइन आवेदन किए। सर्वाधिक कठिन कार्य था सैकड़ों आवेदन के बीच से चुनिंदा कोरोना योद्धा के चयन का। जिसमें महापौर सुनील उनियाल गामा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बतौर चयन समिति अध्यक्ष महापौर ने समिति के बाकी सदस्यों के संग बैठक कर हर आवेदन पर गंभीरता से चर्चा की। चिकित्सकों समेत स्वास्थ्य कर्मी, नगर निगम कर्मचारी, पुलिस और समाजसेवी के रूप में ऐसे 52 कोरोना योद्धाओं का चयन हुआ जो अपनी जान की परवाह किए बिना अग्रिम मोर्चे पर डटे रहे। सम्मान को बनाई गई सभी पांच श्रेणी से योद्धा चुने गए। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चयन समिति की सराहना की और कहा कि सबसे कठिन कार्य होता है जब हमें उन जन में से चुनिंदा को चुनने को कहा जाता है, जो समस्त जन अच्छा कार्य कर रहे हैं।

यह रहे जागरण के सहयोगी

कालिंदी हास्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट विकासनगर, एमडीडीए, दून वन कमर्शियल कांप्लेक्स एंड होटल, हुंडई, हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी, रेजीजोन रेजीडेंसी, मैक्स हेल्थ केयर, नवचेतना कालेज, आइटीएम इंस्टीट्यूट, डीडी कालेज, दून डिफेंस एकेडमी, श्रीराम स्कूल, फोक्सवैगन, देहरादून वर्ल्‍ड स्कूल, शिवालिक कालेज आफ इंजीनियरिंग व सुविधा सुपर मार्केट।

यह भी पढ़ें- हस्तशिल्प के प्रचार को खासी गंभीर उत्तराखंड सरकार, अब हर साल11 हस्तशिल्पियों को शिल्प रत्न अवार्ड

इन्हें किया सम्मानित

डा. हेमचंद्र पांडेय, कुलपति एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि एवं अध्यक्ष विशेषज्ञ समूह

डा. आशुतोष सयाना, प्राचार्य दून मेडिकल कालेज

डा दिनेश चौहान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

डा. केसी पंत, चिकित्सा अधीक्षक दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय

डा. अनुराग अग्रवाल, विभागाध्यक्ष टीबी एंड चेस्ट दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय

अशोक विंदलस, चेयरमैन विंदलस ग्रुप

गुरुदेव सिंह वार्ने, एमडी उत्तरांचल पीजी कालेज आफ बायोमेडिकल सांइसेज एंड हॉस्पिटल

डा. कैलाश जोशी,मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम देहरादून

डा. आरके सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम देहरादून

डा. नारायणजीत, विभागाध्यक्ष मेडिसिन दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय

डा. एनएस बिष्ट, वरिष्ठ फिजीशियन जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल)

डा. आनंद शुक्ला, प्रभारी कोविड केयर सेंटर रायपुर स्पोटर्स कालेज

हरीश सूरी, चेयरमैन डीडीपीएम ग्रुप

डा. रविकांत गुप्ता, चिकित्सा निदेशक मैक्स अस्पताल

डा. संदीप सिंह तंवर, यूनिट हेड मैक्स अस्पताल

डा. जगदीश रावत, वरिष्ठ पल्मोनोलाजिस्ट श्री महंत इंदिरेश अस्पताल

डा. संस्कृति प्रिया, वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ

डा. यशवंत सिंह पाल, चिकित्सक कालिंदी अस्पताल

डा. इकबाल सिंह ग्रेवाल, चिकित्सक कालिंदी अस्पताल

अब्दुल रहीम, सहायक स्टाफ कालिंदी अस्पताल

डा. अनिल कुमार धवन, चिकित्सा अधीक्षक श्री महंत इंदिरेश अस्पताल

दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर

धर्मेंद्र रौतेला, थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन

राकेश शाह, थानाध्यक्ष राजपुर

मनीष पंत, फायरमैन (मेडिसिन मैन)

मंजू चौहान, मैटर्न दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय

प्रियंका नेगी,नॄसग स्टाफ कोविड केयर ऋषिकेश

अनुराधा कन्नौजिया, स्टाफ नर्स दून मेडिकल कालेज अस्पताल

विजय राज,वार्ड ब्वाय दून मेडिकल कालेज अस्पताल

महेंद्र भंडारी, रेडियोलाजी इंचार्ज दून मेडिकल कालेज अस्तपाल

जगदंबा प्रसाद मैठाणी, संस्थापक आगाज फेडरेशन

शिवानी सिंह,संस्थापक उदित फाउंडेशन

बद्रीश छाबड़ा,वरिष्ठ रंगमंच कर्मी

सुरेंद्र सिंह,कांस्टेबल सीबीआइ

अमित गर्ग, समाजसेवी

सेवा सिंह मठारु, सेवादार व पूर्व महासचिव गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार

हरभजन सिंह, जोनल इंचार्ज मसूरी निरंकारी मिशन

अजय सीकरी, राधा स्वामी सत्संग भवन

लोक पंचायत संस्था (जौनसार बावर क्षेत्र)

हरीश कटारिया, सचिव स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान देहरादून के सचिव

डा. रमा गोयल, समाजसेवी

डा. अशरफ, रेडक्रास सदस्य व चिकित्सक

डा. श्रवि अमर अत्री, मनोवैज्ञानिक

विजय थपलियाल, सचिव मंडी समिति देहरादून

संदीप गुप्ता,लैब सहायक गांधी शताब्दी अस्पताल

आकांक्षा शुक्ला

सुमित कुमार प्रजापति, संस्थापक जगत बंधु सेवा ट्रस्ट

संजय गर्ग, सेवादार पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल

रमनप्रीत कौर, संस्थापक मनबीर कौर चौरिटेबल ट्रस्ट

अनिल वर्मा,चेयरमैन यूथ रेडक्रास कमेटी

डा. वीरेंद्र सिंह चौहान, संस्थापक चौहान हॉस्पिटल विकासनगर

यह भी पढ़ें- Covid 19 Vaccination: उत्तराखंड में टीकाकरण का आंकड़ा एक करोड़ पार, यहां देखें वैक्सीनेशन की पूरी स्थिति

chat bot
आपका साथी