भर्ती मरीजों की 72 घंटे बाद कोरोना जांच जरूरी

सरकारी अस्पताल के पुरुष और महिला वार्ड में भर्ती रोगी को अब 72 घंटे बाद कोरोना जांच जरूर करानी पड़ेगी। कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनजर स्वास्थ्य महकमे ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:23 PM (IST)
भर्ती मरीजों की 72 घंटे बाद कोरोना जांच जरूरी
भर्ती मरीजों की 72 घंटे बाद कोरोना जांच जरूरी

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश:

सरकारी अस्पताल के पुरुष और महिला वार्ड में भर्ती रोगी को अब 72 घंटे बाद कोरोना जांच जरूर करानी पड़ेगी। कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के मद्देनजर स्वास्थ्य महकमे ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

यही नहीं आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाजिटिव आने पर सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिग के लिए 15 दिन के भीतर सरकार की अधिकृत लैब में भेजा जाएगा। सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के देश में बढ़ते मामलों के मद्देजर स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज कुमार पांडेय ने सोमवार को वर्चुअल मीटिग के माध्यम से कोरोना के नए वेरिएंट की रोकथाम और संक्रमण के बचाव के लिए गाइडलाइन पर चर्चा की।

अस्पताल के समस्त स्टाफ को कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित कर दिया है। किसी भी बीमारी के उपचार के लिए वार्ड में भर्ती प्रत्येक मरीज को 72 घंटे बाद आरटीपीसीआर कराना अनिवार्य किया गया है। साथ ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल के चिकित्सकों, स्टाफ नर्स आदि को आइसीयू संचालन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। ओपीडी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच होगी।

मुनिकीरेती नगर पालिका क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है। सोमवार को पूर्णानंद इंटर कालेज और पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में 400 से अधिक विद्यार्थियों का आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया।

उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. जगदीश चन्द्र जोशी ने बताया की सरकार ने निर्देश पर सभी सरकारी स्कूलों में कोविड की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक जांच रिपोर्ट में एक भी छात्र कोरोना पाजिटिव नहीं पाया गया। नोडल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि अभी तक 100 से अधिक स्कूली छात्रों की कोविड जांच की जा चुकी है।सोमवार को मुनिकीरेती पुलिस ने 10 लोग का मास्क न पहनने पर चालान किया।

chat bot
आपका साथी