पिछले पांच दिन में 26 फीसद रही देहरादून में कोरोना संक्रमण दर

दून में कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। स्थिति यह है कि यहां अब हर दिन दो हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिल रहे हैं। पिछले पांच दिन 12432 नए मामले आए हैं। यह आंकड़ा इस अवधि में प्रदेश में आए कुल मामलों का 40 फीसद है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:05 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:05 PM (IST)
पिछले पांच दिन में 26 फीसद रही देहरादून में कोरोना संक्रमण दर
पिछले पांच दिन में 26 फीसद रही देहरादून में कोरोना संक्रमण दर।

जागरण संवाददाता, देहरादून। दून में कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। स्थिति यह है कि यहां अब हर दिन दो हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिल रहे हैं। पिछले पांच दिन 12432 नए मामले आए हैं। यह आंकड़ा इस अवधि में प्रदेश में आए कुल मामलों का 40 फीसद है। इस दरमियान जिले में 295 मरीजों की मौत भी हुई है, जो प्रदेश में हुई मौत का 57 फीसद है। स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मई के शुरुआती पांच दिन जिले में संक्रमण दर 26 फीसद रही है। 

उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक के बाद से ही देहरादून इस महामारी से प्रदेश का सर्वाधिक प्रभावित जिला रहा है। राज्य में कोरोना का पहला मामला गत वर्ष 15 मार्च को सामने आया था। यह पहला मामला देहरादून से ही था। मौजूदा वक्त में भी यहां जिस रफ्तार से मामले बढ़ रहे हैं, उससे चिंता के साथ चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं।

बुधवार को जिले में 2771 लोग संक्रमित मिले हैं। सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी 28.78 फीसद रहा। वहीं 69 मरीजों की मौत हुई है। अभी तक जिले में 74488 लोग संक्रमित हुए हैं। यह अलग बात है कि अब तक 51384 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं। फिलहाल यहां कोरोना के 20873 सक्रिय मामले हैं, जबकि 1774 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें-DR Sugestions on Coronavirus: कोरोना की शुरुआती स्टेज में स्टेरॉयड लेना घातक, हो सकती हैं ये बीमारियां

यह भी पढ़ें-कोई संजीवनी नहीं है रेमडेसिविर, कोरोना संक्रमित हर मरीजों को नहीं दिया जाता है यह इंजेक्शन

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी