पछवादून क्षेत्र में 271 लोग मिले कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता विकासनगर पछवादून में सोमवार को 271 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें उप जिला चिकित्सालय विकासनगर क्षेत्र में 185 संक्रमित मिले।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 10:02 PM (IST)
पछवादून क्षेत्र में 271 लोग मिले कोरोना संक्रमित
पछवादून क्षेत्र में 271 लोग मिले कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, विकासनगर: पछवादून में सोमवार को 271 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें उप जिला चिकित्सालय विकासनगर क्षेत्र में 185 संक्रमित मिले। डुमेट गांव में दस ग्रामीण संक्रमित पाए गए। वहीं, सीएचसी सहसपुर क्षेत्र में 86 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें अधिकतर सेलाकुई से हैं।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते शहरी क्षेत्रों में नागरिक ज्यादा जागरूक हुए हैं और कोरोना क‌र्फ्यू का पालन करते हुए घरों में रह रहे हैं, लेकिन कई ग्रामीण क्षेत्र ज्यादा लापरवाह नजर आ रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सीएचसी सहसपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विनीता स्याना ने बताया कि क्षेत्र में 86 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें सेलाकुई क्षेत्र के संक्रमित ज्यादा हैं। उपजिला चिकित्सालय विकासनगर की कोविड ड्यूटी में तैनात ऋतु जोशी ने बताया कि अस्पताल में 256 व्यक्तियों की आरटीपीपीआर व रेपिड एंटीजिन टेस्ट हुए। सोमवार को 185 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मेहूंवाला, बुलाकीवाला, रसूलपुर, दिनकर विहार, डाकपत्थर, पहाड़ी गली, एनफील्ड, ढकरानी, कल्याणपुर, विकासनगर, बाबूगढ़, रुद्रपुर, भीमावाला, डाक्टरगंज, सहसपुर, फतेहपुर, लांघा, जीवनगढ़ के 24 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। दिनकर विहार, हरबर्टपुर, लांघा रोड, किलौड़ हिमाचल, मायोग हिमाचल, ढालीपुर, सेलाकुई, लखवाड़, हरबर्टपुर, डाकपत्थर, छरबा, पुनिग, लक्ष्मणपुर के 14 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पश्चिमवाला, जीवनगढ़, जस्सोवाला, बाड़वाला, पुरानी यमुना कालोनी, हरिपुर हरबर्टपुर, विकासनगर, बरोटीवाला, डाक्टरगंज, बाबूगढ़, हिमाचल, जमनीपुर, रसूलपुर, शेरपुर, हरबर्टपुर, गीता भवन, भोजावाला, लक्ष्मीपुर, नेहरू मार्केट, पुरोला, कालसी के 31 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। अकेले डुमेट गांव में दस ग्रामीणों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

chat bot
आपका साथी