ठेकेदारों ने की नारेबाजी, नगर पंचायत कलियर में जड़े ताले

नगर पंचायत कलियर के पंजीकृत ठेकेदारों ने नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को दफ्तर से बाहर निकालकर तालाबंदी की।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 07:11 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:11 PM (IST)
ठेकेदारों ने की नारेबाजी, नगर पंचायत कलियर में जड़े ताले
ठेकेदारों ने की नारेबाजी, नगर पंचायत कलियर में जड़े ताले

हरिद्वार, जेएनएन। नगर पंचायत कलियर के पंजीकृत ठेकेदारों ने नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को दफ्तर से बाहर निकालकर तालाबंदी की। साथ ही, अधिशासी अधिकारी पर काम न करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने किसी तरह से ठेकेदारों और अन्य लोगों को शांत कराया। 

मंगलवार को नगर पंचायत के ठेकेदार और उनके समर्थक नारेबाजी करते हुए नगर पंचायत के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि दो माह से अधिशासी अधिकारी कोई काम नहीं कर रहे हैं। कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा है। नगर पंचायत के अंदर आमजन की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पूरे कलियर क्षेत्र में गंदगी का अंबार है, नालियां चोक हैं। इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

इसके बाद ठेकेदारों ने नारेबाजी करते हुए सभी कर्मचारियों को दफ्तर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद यहां पर ताला जड़ दिया गया। ठेकेदारों के तालाबंदी की सूचना पर शफाकत अली मौके पर पहुंचे। उन्होंने ठेकेदारों को शांत कराया। साथ ही, कार्यालय के ताले खुलवाकर कामकाज शुरू कराया।

यह भी पढ़ें: ऊर्जा निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ विशाल धरना देंगे कर्मचारी Dehradun News

उन्होंने बताया कि इस संबंध में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी से शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से ईओ को हटाने की मांग की गई है। प्रदर्शन करने वालों में सत्तार अली, अयूब, कुरबान, रहीस, मोहर्रम, वरीस, नूर अली, इमरान, मुकर्ररम, शफिक मलिक आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: रोडवेज के कर्मचारियों ने वर्कशॉप की जमीन को लेकर किया प्रदर्शन

chat bot
आपका साथी