मातृ दिवस पर बच्चों ने बनाए ग्रीटिग कार्ड

विकासनगर दून पब्लिक एकेडमी लक्ष्मीपुर में मातृ दिवस पर ग्रीटिग कार्ड और कविता प्रतियोगिता हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:49 PM (IST)
मातृ दिवस पर बच्चों ने बनाए ग्रीटिग कार्ड
मातृ दिवस पर बच्चों ने बनाए ग्रीटिग कार्ड

जागरण संवाददाता, विकासनगर: दून पब्लिक एकेडमी लक्ष्मीपुर में मातृ दिवस पर ग्रीटिग कार्ड और कविता प्रतियोगिता के ऑनलाइन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मां के प्रति अपने प्यार को प्रदर्शित किया। विद्यालय निदेशक अजय डोगरा ने कहा कि प्रत्येक बच्चे का सर्वांगीण विकास करना ही विभिन्न कार्यक्रमों का उद्देश्य है। उन्होंने मातृ दिवस पर सभी को बधाई दी।

निदेशक अजय डोगरा ने कहा कि संसार में कोई भी व्यक्ति अपनी माता के ऋण से मुक्त नहीं हो सकता, क्योंकि प्रत्येक माता अपने बच्चे को न केवल जन्म देती है, बल्कि उसे समाज में जीवन यापन करने के लिए सभी आवश्यक बातें, व्यवहार कुशलता व अच्छे संस्कार भी सिखाती है। माता ही बच्चे की प्रथम गुरु होती है, बच्चा जब एक शब्द भी बोल नहीं पाता, तब भी मां बच्चे की मूक भाषा को तुरंत समझ जाती है। इसलिए सभी बच्चों को अपनी माता की सेवा करनी चाहिए और उनके उपकार को कभी नहीं भूलना चाहिए। विभिन्न कक्षा वर्गों में कविता प्रतियोगिता में आदर्श कृशिव व अदिति राणा ने प्रथम, वेदिका, दक्ष और दिव्यांशी रावत ने द्वितीय व विहान, अक्षित और कनिष्का लगवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रीटिग कार्ड प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षा वर्गों में प्रथम स्थान आयुषी ठाकुर, शुभांशु राणा, अदिति सिंह व द्वितीय स्थान शगुन गुलेरिया, वंश डोगरा, आर्यन और तृतीय स्थान शगुन गुलेरिया, नविका पठानिया और दिव्यांश ने प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधक रोहित ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम व पुरस्कार की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कपिल, माया, कविता, अर्चना, पूजा, मीनाक्षी, अंजली आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी