Containment Zone: मसूरी में तिब्बतन होम्स के 17 छात्र और चार स्टाफ संक्रमित

सेंट जॉर्ज स्कूल के बाद अब कोरोना का संक्रमण हैप्पीवैली स्थित तिब्बतन होम्स फाउंडेशन स्कूल तक पहुंच गया है। यहां 17 छात्र व चार स्टाफ सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए छात्रों व स्टाफ को चमन एस्टेट स्थित होम्स के हॉस्टल में रखा गया है।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:30 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:30 AM (IST)
Containment Zone: मसूरी में तिब्बतन होम्स के 17 छात्र और चार स्टाफ संक्रमित
मसूरी के हैप्पीवैली स्थित तिब्बतन होम्स फाउंडेशन स्कूल का हॉस्टल, जिसको कंटेनमेंट जोन बनाकर प्रशासन ने सील कर दिया है।

संवाद सहयोगी, मसूरी। Containment Zone सेंट जॉर्ज स्कूल के बाद अब कोरोना का संक्रमण हैप्पीवैली स्थित तिब्बतन होम्स फाउंडेशन स्कूल तक पहुंच गया है। यहां 17 छात्र व चार स्टाफ सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित पाए गए छात्रों व स्टाफ को चमन एस्टेट स्थित होम्स के हॉस्टल में रखा गया है। इस परिसर को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बना दिया है।

तिब्बतन होम्स फाउंडेशन स्कूल के सचिव कर्मा चुंगडक ने बताया कि संक्रमित पाए गए छात्र कक्षा 10 वीं व 12 वीं के हैं। ये सभी पांच अप्रैल को मसूरी पहुंचे थे। इनके यहां पहुंचने के बाद सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और उन्हें कंपनी बाग रोड के हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया था। उधर, उप जिला चिकित्सालय के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी में बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में छह और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 

यह भी पढ़ें-Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में कोरोना बेकाबू, आज 1925 लोग मिले संक्रमित; साल की सर्वाधिक 13 मौत

राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी संक्रमित

राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया के जरिये स्वयं इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में चले गए हैं। बलूनी ने सभी से अपील की है कि कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है। सभी अपना ध्यान रखें। उनके अलावा सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ें-Containment Zones in Dehradun: देहरादून में 30 क्षेत्रों में कोरोना 'लॉक', निरंतर बढ़ रहे हैं कंटेनमेंट जोन

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी