CISCE Board Result 2020: आइएससी में भव्या मदान, तो आइसीएसई में तानवी और क्यूबा शीर्ष पर

सीआइएससीई ने बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। अब तक प्राप्त नतीजों के अनुसार आइएसी में भव्या मदान और आइसीएसई में तानवी अरोड़ा और क्यूबा जाहिर शीर्ष पर रहे।

By Edited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:11 PM (IST)
CISCE Board Result 2020: आइएससी में भव्या मदान, तो आइसीएसई में तानवी और क्यूबा शीर्ष पर
CISCE Board Result 2020: आइएससी में भव्या मदान, तो आइसीएसई में तानवी और क्यूबा शीर्ष पर

देहरादून, जेएनएन। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। देर रात तक प्राप्त नतीजों के आधार पर दून में आइएससी (12वीं) में  ब्राइटलैंड्स स्कूल की छात्रा भव्या मदान और आइसीएसई (10वीं) में कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी की छात्रा तानवी अरोड़ा और कारमन स्कूल की क्यूबा जाहिर संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। 

प्रदेश में 100 से ज्यादा स्कूल सीआइएससीई से संबद्ध हैं। इन स्कूलों से इस वर्ष तकरीबन 15 हजार छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी थी। अकेले दून में ही सीआइएससीई से संबद्ध 60 स्कूल हैं, जिनमें 7481 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी थी। इनमें से 4255 छात्र-छात्राओं ने आइसीएसई (10वीं) और 3226 ने आइएससी (12वीं) की परीक्षा दी थी। देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 12वीं में भव्या मदान ने प्रदेश में सर्वाधिक 99.75 अंक हासिल किए थे। वहीं, आइसीएसई में तानवी अरोड़ा व क्यूबा जाहिर ने संयुक्त रूप से 99 फीसद अंक हासिल किए। बता दें कि कोरोना के चलते 10वीं की 18 और 12वीं की आठ परीक्षाएं रद हो गई थीं। जिन विषयों की परीक्षा संपन्न हो गई थी, उनमें हासिल अंक और प्री-बोर्ड समेत दूसरी आंतरिक परीक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर छात्र-छात्राओं का परिणाम जारी किया गया। 

दून के शीर्ष पांच छात्र-छात्राएं (अब तक प्राप्त परिणाम के अनुसार)

आइएससी (12वीं)

प्रथम भव्या मदान, 99.75 फीसद, ब्राइटलैंड्स द्वितीय जाह्नवी चंद्रा, 99.50 फीसद, वेल्हम गल्र्स तृतीय इशानवी मोहन, 99 फीसद, ब्राइटलैंड्स

चतुर्थ

अवनीश सत्यकुमार, 98.75 फीसद, ब्राइटलैंड्स ध्रुव वर्मा, 98.75 फीसद, ब्राइटलैंड्स

पंचम

श्रीजीता बिष्ट, 98.50 फीसद, ब्राइटलैंड्स वासू बंसल, 98.50 फीसद, ब्राइटलैंड्स

आइसीएसई (10वीं)

प्रथम तानवी अरोड़ा, 99 फीसद, कान्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी क्यूबा जाहिर, 99 फीसद, कारमन स्कूल

द्वितीय अंजली अग्रवाल, 98.8 फीसद, कॉन्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी

तृतीय वैभवी पोखरियाल, 98.6 फीसद, कारमन स्कूल कृष्णा खन्ना, 98.6 फीसद, वेल्हम गल्र्स रक्षित तिवारी, 98.6 फीसद सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी अनुभव, 98.6 फीसद, ब्राइटलैंड्स अक्षत अग्रवाल, 98.6 फीसद, समरवैली तानिश चहल, 98.6 फीसद, समरवैली

चतुर्थ वंशिका बत्रा, 98.4 फीसद, कान्वेंट ऑफ जीजस एंड मेरी आरोही गुप्ता, 98.4 फीसद, एन मेरी स्नेहा जैन, 98.4 फीसद, समर वैली अशोक भट्ट, 98.4 फीसद, सेंट जोजफ्स ऐकेडमी

पंचम प्रांशु गुप्ता, 98.2 फीसद ब्राइटलैंड्स नमन राज जैन, 98.2 फीसद, ब्राइटलैंड्स

यह भी पढ़ें: पूरा पाठ्यक्रम पढ़ाएंगे दून के स्कूल, परीक्षा में आएगा 70 फीसद सिलेबस

12वीं की टॉपर भव्या मदान का कहना है कि परिणाम देखकर बहुत खुशी हुई। परिणाम के लिए अपने गुरुजनों और परिवार का विशेष धन्यवाद देना चाहूंगी। आगे मेडिकल क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहती हूं।

यह भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा में छूटे विषयों में परीक्षार्थियों को मिलेंगे औसत अंक

chat bot
आपका साथी