Uttarakhand Politics: कांग्रेस ने जिला प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार को वरिष्ठ कांग्रेसियों को संगठन जिला प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किया गया। नवनियुक्त प्रभारी व सहप्रभारी को 15 दिन के भीतर समीक्षा बैठकों का आयोजन करते हुए गोपनीय आख्या प्रदेश अध्यक्ष को सौंपनी होगी।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 01:04 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 01:04 PM (IST)
Uttarakhand Politics: कांग्रेस ने जिला प्रभारी और सह प्रभारी किए नियुक्त
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव की व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Politics प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव की व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसके तहत रविवार को वरिष्ठ कांग्रेसियों को संगठन जिला प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किया गया। प्रदेश कांग्रेस संगठन महामंत्री व वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि नवनियुक्त प्रभारी व सहप्रभारी को 15 दिन के भीतर अपने प्रभार वाले जिला/ शहर के अध्यक्ष के माध्यम से समीक्षा बैठकों का आयोजन करते हुए गोपनीय आख्या प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को सौंपनी होगी। उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा में नारायण पाल सिंह प्रभारी व विनोद कोरंगा सहप्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसी प्रकार रानीखेत में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी प्रभारी व चंदन सिंह कानू सहप्रभारी, बागेश्वर में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला प्रभारी व गंगा पंचोली सहप्रभारी, चंपावत में पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी प्रभारी व नेत्र सिंह कुंवर सह प्रभारी, चमोली में पूर्व विधायक ललित फर्स्‍वाण प्रभारी व कांग्रेस सचिव मनोज रावत सहप्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी देहरादून में पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत प्रभारी व अभिषेक राकेश सहप्रभारी, महानगर देहरादून में जोत सिंह बिष्ट प्रभारी व सरिता नेगी सहप्रभारी, परवादून में विधायक फुरकान अहमद प्रभारी व श्यामलाल आर्य सहप्रभारी, महानगर हरिद्वार में पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी प्रभारी व प्रदीप तिवारी सहप्रभारी, हरिद्वार ग्रामीण में पूर्व विधायक मनोज तिवारी प्रभारी व नीनू सहगल सहप्रभारी, रुड़की ग्रामीण में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी प्रभारी व मुकेश नेगी सहप्रभारी, महानगर रुड़की में विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल प्रभारी व अरुणोदय सिंह नेगी सहप्रभारी, नैनीताल में विधायक हरीश धामी प्रभारी व कैलाश पांडे सहप्रभारी, महानगर हल्द्वानी पूर्व विधायक मदन बिष्ट प्रभारी व राजीव कंडारी सहप्रभारी, पौड़ी में इंद्रजीत सिंह बिंद्रा प्रभारी व गुलजार अहमद सहप्रभारी, कोटद्वार पूर्व विधायक राजकुमार प्रभारी व शांति रावत सहप्रभारी, पिथौरागढ़ में विधानसभा उपनेता करण महरा प्रभारी व दीप सती सहप्रभारी, डीडीहाट पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल प्रभारी व अंजु लुठी सहप्रभारी, रुद्रप्रयाग पूर्व विधायक मयूख महर प्रभारी व शांति भट्ट सहप्रभारी, टिहरी गढ़वाल पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण प्रभारी व बालेश्वर सिंह सहप्रभारी, देवप्रयाग विधायक ममता राकेश प्रभारी व सुरजीत अग्निहोत्री सहप्रभारी, महानगर काशीपुर पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी प्रभारी व संजय किरोला सहप्रभारी, शहर कांग्रेस रुद्रपुर महेंद्रपाल सिंह प्रभारी व मुशर्रफ अली सहप्रभारी, ऊधमसिंह नगर में विधायक मनोज रावत प्रभारी व बिट्टू कर्नाटक सहप्रभारी, उत्तरकाशी में पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी प्रभारी व मदनमोहन शर्मा सहप्रभारी, पुरोला में पूर्व मंत्री मातवर सिंह कंडारी प्रभारी व सागर मनवाल को सहप्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:-पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बोले, भाजपा असफलता छिपाने को बदल रही मुख्यमंत्री

chat bot
आपका साथी