पत्रकार राजेंद्र जोशी के निधन पर राज्यपाल, मुख्‍यमंत्री समेत केंद्रीय मंत्री ने व्‍यक्त की संवेदनाएं

उत्तराखंड पत्रकारिता जगत को बड़ा झटका लगा है। नामी पत्रकार राजेंद्र जोशी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। उनके निधन पर पत्रकारिता जगत के साथ ही प्रदेश की राज्यपाल मुख्यमंत्री और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत तमाम राजनीतिक दलों ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 12:18 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 12:18 PM (IST)
पत्रकार राजेंद्र जोशी के निधन पर राज्यपाल, मुख्‍यमंत्री समेत केंद्रीय मंत्री ने व्‍यक्त की संवेदनाएं
नामी पत्रकार राजेंद्र जोशी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड पत्रकारिता जगत को बड़ा झटका लगा है। नामी पत्रकार राजेंद्र जोशी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है। उनके निधन पर पत्रकारिता जगत के साथ ही प्रदेश की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत तमाम राजनीतिक दलों ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

पत्रकार राजेंद्र जोशी कोरोना से संक्रमित होने के कारण कुछ दिन पहले ही आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती हुए थे। डॉक्टर के अनुसार उनके फेफड़ों में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा था। जिसके चलते उनको बचाया नहीं जा सका। राजेंद्र जोशी स्वतंत्र पत्रकार होने के साथ-साथ पत्रकार हित में काम करने वाले व्यक्ति भी थे। उनके निधन पर राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आदि ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

इसके अलावा सचिव सूचना दिलीप जावलकर, महानिदेशक सूचना रणबीर सिंह चौहान, अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, उत्तराखंड एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष करमराम ने भी शोक संवेदना व्यक्त की हैं।

-----------------------

वरिष्ठ पत्रकार बिजेंद्र पंवार को भ्रातृ शोक

वरिष्ठ पत्रकार बिजेंद्र पंवार के छोटे भाई त्रेपन सिंह पंवार का गुरुवार शाम देहांत हो गया। टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड के बंगसील गांव के मूल निवासी त्रेपन सिंह पंवार काफी समय से बीमार थे। एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब मसूरी ने उनकी मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

यह भी  पढ़ें- नहीं रहे वरिष्ठ रंगकर्मी व राज्य आंदोलनकारी सुरेंद्र भंडारी, कोरोना से थे संक्रमित

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी