एमडीडीए वीसी के संज्ञान के बिना नहीं होगी कंपाउंडिंग, पढ़िए पूरी खबर

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) में नक्शे पास करने व उनकी कंपाउंडिंग को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। इस संबंध में गुरुवार को जारी किए गए आदेश के मुताबिक व्यावसायिक भवनों के मानचित्र अवर अधीक्षक अभियंता व सचिव के माध्यम से उपाध्यक्ष को भेजे जाएंगे।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 03:55 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 03:55 PM (IST)
एमडीडीए वीसी के संज्ञान के बिना नहीं होगी कंपाउंडिंग, पढ़िए पूरी खबर
एमडीडीए वीसी के संज्ञान के बिना नहीं होगी कंपाउंडिंग।

जागरण संवाददाता, देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) में नक्शे पास करने व उनकी कंपाउंडिंग को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। इस संबंध में गुरुवार को जारी किए गए आदेश के मुताबिक, व्यावसायिक भवनों के मानचित्र अवर, अधीक्षक अभियंता व सचिव के माध्यम से उपाध्यक्ष को भेजे जाएंगे। वहीं, व्यावसायिक भवनों की कंपाउंडिंग में पत्रावली अभियंताओं व संयुक्त सचिव के माध्यम से उपाध्यक्ष को भेजी जाएगी।

एमडीडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक, व्यावसायिक भवनों के नक्शे पास करने या उनकी कंपाउंडिंग में विशेष एहतियात बरती जा रही है। प्रयास किए जा रहे हैं कि किसी तरह की चूक न रह जाए। आदेश के मुताबिक आवासीय भवनों के मानचित्र संबंधित अवर व सहायक अभियंता अभियंता स्तर से पास किए जाएंगे। हालांकि, ऐसे भवनों की कंपाउंडिंग पर कार्रवाई अवर, सहायक अभियंता के माध्यम से संयुक्त सचिव के माध्यम से कराई जाएगी।

इन अभियंताओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव

प्रमोद मेहरा : सेक्टर दो, तीन व ऋषिकेश क्षेत्र। गोविंद सिंह : सेक्टर, एक, चार, पांच, छह से संबंधित कार्य। महिपाल सिंह अधिकारी : सेक्टर सात, आठ व मसूरी क्षेत्र। प्रशांत सेमवाल : सेक्टर नौ, 10, 11, 12 व पछवादून से संबंधित कार्य। पीएन बहुगुणा : सेक्टर दो, तीन, परवादून व ऋषिकेश क्षेत्र। अभिषेक भारद्वाज : सेक्टर एक, चार, पांच, छह से संबंधित कार्य। अतुल गुप्ता : मसूरी क्षेत्र समेत सेक्टर सात व आठ। मनोज जोशी : सेक्टर नौ, दस, ग्यारह, बारह से संबंधित कार्य।

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: अस्तित्व में आई पुलिस दूरसंचार विभाग की सेवा नियमावली, की गई है यह व्यवस्था

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी