महिला ने बीट सहायक पर लगाया अभद्रता का आरोप

कोतवाली अंतर्गत कालसी वन प्रभाग के तिमली रेंज की धौला बीट में पेड़ की लॉपिंग कर रही महिलाओं को रोकने पर बीट सहायक की पिटाई करने के मामले में मंगलवार को अब नया मोड़ सामने आ गया है।

By Edited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 10:53 PM (IST)
महिला ने बीट सहायक पर लगाया अभद्रता का आरोप
महिला ने बीट सहायक पर लगाया अभद्रता का आरोप।

जागरण संवाददाता, विकासनगर: कोतवाली अंतर्गत कालसी वन प्रभाग के तिमली रेंज की धौला बीट में पेड़ की लॉ¨पग कर रही महिलाओं को रोकने पर बीट सहायक की पिटाई करने के मामले में मंगलवार को उस समय नया मोड़ आ गया, जब पिटाई मामले में नामजद महिला के पति ने बीट सहायक के खिलाफ कुल्हाल पुलिस चौकी में तहरीर दे दी। तहरीर में बीट सहायक पर महिला से अभद्रता करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने तहरीर में लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है। उधर, बीट सहायक की पिटाई मामले में आरोपित महिलाओं की गिरफ्तारी न होने से वन कर्मियों में आक्रोश है। कालसी वन प्रभाग की तिमली रेंज की धौला बीट में विभाग की नर्सरी है। रविवार को धौला तप्पड़ वन गुर्जर बस्ती की तीन महिलाएं पेड़ की लॉ¨पग कर पत्ते एकत्र कर रही थीं। सूचना पर बीट सहायक जीत ¨सह ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को पेड़ की लॉ¨पग करने से रोका तो उन्होंने बीट सहायक की पिटाई कर दी। इस मामले में वन दारोगा अरुण जोशी की तहरीर पर सोमवार को कुल्हाल चौकी में तीन महिलाओं के खिलाफ मारपीट व सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। नामजद महिला के पति ने कुल्हाल चौकी में बीट सहायक के खिलाफ दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी 28 फरवरी को धौला बीट में चारापत्ती लेने गई थी। जिसे अकेली देखकर बीट सहायक समेत दो वन कर्मियों ने पूछताछ शुरू कर दी। आरोप लगाया कि इसी बीच उसकी पत्नी को बीट सहायक ने पकड़ लिया, जबकि बीट सहायक के साथ दूसरे वन कर्मी ने उसकी वीडियो बनाई। पत्नी की आवाज सुनकर वन गुर्जर बस्ती की दो महिलाएं मौके पर पहुंची, उस दौरान बीट सहायक उसकी पत्नी के साथ छीनाझपटी कर गलत काम करने की कोशिश कर रहा था। महिलाओं के आने पर बीट सहायक ने धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो बनाई गई वीडियो को वह इंटरनेट पर अपलोड कर देगा। उधर, चौकी इंचार्ज कुल्हाल पंकज कुमार के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। अभद्रता की पुष्टि होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी