कोरोना के खिलाफ मैदान से पहाड़ तक 'मोर्चे' पर उतरी कर्नल कोठियाल की 'सेना'

कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में प्रदेशवासियों तक लगातर मदद पहुंचा रहे आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने एक और बीड़ा उठाया। देहरादून में मिनी मिलिट्री हॉस्पिटल शुरू करने के बाद उन्होंने अब प्रदेश के दूर-दराज को गांवों को कोरोना से बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 09:38 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 09:38 PM (IST)
कोरोना के खिलाफ मैदान से पहाड़ तक 'मोर्चे' पर उतरी कर्नल कोठियाल की 'सेना'
कोरोना के खिलाफ मैदान से पहाड़ तक 'मोर्चे' पर उतरी कर्नल कोठियाल की 'सेना'।

जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना महामारी के मुश्किल दौर में प्रदेशवासियों तक लगातर मदद पहुंचा रहे आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने एक और बीड़ा उठाया है। देहरादून में 'मिनी मिलिट्री हॉस्पिटल' शुरू करने के बाद उन्होंने अब प्रदेश के दूर-दराज को गांवों को कोरोना से बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। 

इसके तहत कर्नल अजय कोठियाल के सानिध्य में चल रहे संगठन यूथ फाउंडेशन के 600 से ज्यादा जोशीले युवा प्रदेश के तीन जिलों उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली के सुदूरवर्ती गांवों में पहुंच कर लोगों की सेहत की जांच कर रहे हैं। ये वो युवा हैं जिनका यूथ फाउंडेशन ने सेना भर्ती ट्रेनिंग के लिए चयन किया है। ये युवा छोटी-छोटी टीम बनाकर गांव-गांव पहुंच कर हर एक व्यक्ति की ऑक्सीजन लेवल और थर्मल स्कैनिंग जांच कर रहे हैं। इसके लिए हर टीम को ऑक्सीमीटर और IR थर्मामीटर उपलब्ध कराए गए हैं।

कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि 25 मई से शुरू हुए इस अभियान के तहत ये युवा संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के साथ ही लोगों को मास्क, सेनेटाइजर तथा जरूरत पड़ने पर दवाइयां भी दी जा रही हैं। कोरोना रोकथाम के लिए हर परिवार को मेडिकल किट भी मुहैय्या करवाई जा रही है। बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में यह अभियान जिला प्रशासन के साथ मिलकर चलाया जा रहा है, जिसके तहत यूथ फाउंडेशन की टीम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ गांव-गांव पहुंकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। 

उत्तरकाशी और चमोली में यूथ फाउंडेशन की टीम ने खुद ही यह बीड़ा उठाया है। कर्नल अजय कोठियाल खुद इस अभियान को मॉनिटर कर रहे हैं। देहरादून स्थित यूथ फाउंडेशन के कार्यालय में अभियान की रिपोर्टिंग की जा रही है। अजय कोठियाल ने कहा कि प्रदेश के बाकी जिलों में भी जल्द यह अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले चरण में आइसोलेशन सेंटर भी खोले जाएंगे जहां कोविड संक्रमितों का इलाज होगा।

यह भी पढ़ें- Coronavirus Outbreak: हिमालयन हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए अलग वॉर्ड

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी