सीएम ने किया 13 वीं गढ़वाल राइफल्स का सम्मान

केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव के लिए संचालित 'ऑपरेशन सहयोग' में उत्कृष्ट योगदान के लिए सेना की 13 वीं गढ़वाल राइफल्स को मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:07 PM (IST)
सीएम ने किया 13 वीं गढ़वाल राइफल्स का सम्मान
सीएम ने किया 13 वीं गढ़वाल राइफल्स का सम्मान

राज्य ब्यूरो, देहरादून

केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव के लिए संचालित 'ऑपरेशन सहयोग' में उत्कृष्ट योगदान के लिए सेना की 13 वीं गढ़वाल राइफल्स को मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सम्मानित किया।

विधानसभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि केरल में 13 वीं गढ़वाल राइफल्स ने करीब आठ हजार लोगों का जीवन बचाने के साथ ही प्रभावितों को राहत पहुंचाई। उन्होंने कहा कि गढ़वाल राइफल्स की ओर से दिए गए उत्कृष्ट योगदान से उत्तराखंड राज्य गौरवान्वित है। मुख्यमंत्री ने 13 वीं गढ़वाल राइफल्स के सभी सैनिकों व उनके परिवारजनों की खुशहाली की कामना भी की।

केरल बाढ़ राहत कोष में 51 हजार

पीसीएस रिटायर्ड ऑफीसर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से केरल बाढ़ राहत कोष के लिए 51 हजार रुपये की राशि प्रदान की। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें इस राशि का चेक भेंट किया।

chat bot
आपका साथी