सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यक्रम से हरक और काऊ का किनारा

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उनके और कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। मामले को लेकर सीएम ने मीडिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप लोग ही नारद मुनि की तरह लड़ाने में माहिर हैं।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:02 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:02 PM (IST)
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यक्रम से हरक और काऊ का किनारा
सीएम रावत बोले-मेरे और हरक सिंह रावत के बीच नहीं कोई नाराजगी।

देहरादून, जेएनएन। अपने बयान से एकाएक सियासी हलचल मचाने वाले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ एक कार्यक्रम में मंच साझा करना था, पर वह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। यही नहीं क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ भी कार्यक्रम में नहीं आए। भवन एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से बाहर होने के कारण हरक की नाराजगी को इसकी वजह माना जा रहा है। हालांकि, मुख्यमंत्री रावत ने ऐसी किसी भी बात से साफ इनकार किया है। 

दरअसल, हरक सिंह रावत के आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का एलान भाजपा की अंदरूनी खींचतान की तरफ इशारा कर रहा है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए जाने से भी नाराज बताए जा रहे हैं। इस बीच रविवार को रिंग रोड पर हरक ने आयुष हॉस्पिटल और वेलनेस सेंटर के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करना था, पर वह नहीं पहुंचे। इसके पीछे उनका स्वास्थ्य खराब होना बताया गया है। यही नहीं रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी नहीं आए। 

बता दें कि 2016 में हरक समेत 9 विधायकों ने तत्कालीन हरीश रावत सरकार के खिलाफ बगावत कर दी थी। इसके बाद सभी भाजपा में शामिल हो गए थे। विधायक काऊ भी इन्हीं में एक थे। हरक के साथ-साथ कार्यक्रम से उनकी दूरी ने सियासी हलचल और बढ़ा दी है। हालांकि, कार्यक्रम के अंत में मीडिया से मुखातिब हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनके और हरक के बीच कोई नाराजगी नहीं है। बल्कि उल्टा मीडिया पर चुटकी लेते कहा कि आप लोग नारद मुनी की तरह लड़ाने में माहिर हैं। जिस तरह की बातें की जा रही हैं ऐसा कुछ भी नहीं है। हरक खुद यह कह चुके हैं कि वह जल्द उनके मुलाकात करेंगे। मंत्रिमंडल विस्तार पर पूछे गए सवाल पर कहा कि सरकार से ज्यादा मीडिया को इन सबकी चिंता है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा बयान, 2022 में नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

सीएम ने किया आयुष हॉस्पिटल और वेलनेस सेंटर का लोकार्पण 

इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को रिंग रोड पर आयुष हास्पिटल और वेलनेस सेंटर का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि वेलनस सेंटर का क्रेज लगातार बढ रहा है। शारीरिक कष्ट दूर करने के साथ ही व्यक्ति को मानसिक रूप से भी स्वस्थ बनाना वेलनेस सेंटर की थीम है। उत्तराखंड वो सौभाग्यशाली प्रदेश है, जहां जडी-बूटियों का भंडार है। प्रदेश को वेलनेस हब के रूप में विकसित किया जा सकता है। कोरोनाकाल में लोगों का रुझान प्राकृतिक चिकित्सा में बढा है। ऐसे में यही इस काम के लिए सही वक्त है। 

यह भी पढ़ें: Rajyasabha Election 2020: उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के भाजपा एक-दो दिन में कर सकती है प्रत्याशी का एलान

chat bot
आपका साथी