मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- चंद्र कुंवर बर्त्‍वाल ने दिया हिंदी साहित्य को अनमोल खजाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के पोखरी में हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग और पर्यटन शरादोत्सव मेले के शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री अस्थायी हैलीपैड नागनाथ खेल मैदान पोखरी पहुंचे। यहां से वे मेले का शुभारंभ करने पहुंचे।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 03:37 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:52 PM (IST)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- चंद्र कुंवर बर्त्‍वाल ने दिया हिंदी साहित्य को अनमोल खजाना
चमोली पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, खादी ग्रामोद्योग और पर्यटन शरदोत्सव मेले का किया शुभारंभ।

संवाद सूत्र, पोखरी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिमवंत चितेरे कवि चंद्रकुंवर बर्त्‍वाल ने छोटी उम्र में अपनी कविताओं के माध्यम से ज्वलंत जीवन को साकार किया। साथ ही हिंदी साहित्य को भी अनमोल खजाना दिया है।

पोखरी में खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले का मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोखरी नगर पंचायत से आयोजित पांच दिवसीय मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पोखरी में 97.30 लाख लागत से निर्मित पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण करने के साथ ही पोखरी मेले को राजकीय मेला घोषित करते इस वर्ष दो लाख रुपये की राशि देने व क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणाएं भी की।

मुख्यमंत्री ने बेनीताल में सायं से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय स्टार गेजिंग व एस्ट्रो फोटोग्राफी का उद्घाटन भी किया। मेले में खादी, उद्योग एवं अन्य विभागों के स्टाल, चर्खी, बच्चों के झूले, सर्कस, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अनेक मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति के चितेरे कवि चन्द्र कुंवर बर्त्‍वाल ने मात्र 28 साल की उम्र में हिंदी साहित्य को अनमोल कविताओं का समृद्ध खजाना दे दिया था। उनकी कविताओं में अटूट प्रकृति प्रेम झलकता है। जीवन के इस छोटे सफर में उन्होंने 700 से भी अधिक कविताएं, गीत, निबंध आदि लिखकर इतिहास रचा है। काफल पाको के अमर गायक चंद्र कुंवर बर्त्‍वाल ने अपनी कालजयी कविताओं में हिमालय का ज्वलंत जीवन साकार किया है। सरकार ने लंबे समय से चली आ रही मांगों को देखते हुए पीआरडी जवानों, उपनल कर्मियों, ग्राम प्रधानों, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्‍ता, भोजन माताओं का मानदेय बढ़ाने का कार्य किया है। कहा कि उनका प्रदेश का मुख्य सेवक बनने के बाद सरकार ने 500 से ज्यादा जनहित के फैसले लिए हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद योगंबर सिंह भंडारी के पिता को शाल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद थे। मेले में पारंपरिक पांडव नृत्य ढोल दमाऊं की थाप पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन आनंद राणा ने किया।

सीएम की घोषणाएं

- पोखरी में हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बत्र्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरादोत्सव मेले को राजकीय मेला घोषित करते हुए इस वर्ष दो लाख रुपये मेला समिति को देने की घोषणा

- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तपोवन ढाक (जोशीमठ) का नाम बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष स्व.मोहन प्रसाद थपलियाल के नाम पर होगा

-अमर शहीद सैनिक योगंबर सिंह भंडारी की स्मृति में नैल सांकरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा

- विकासखंड जोशीमठ में गैस गोदाम से रेगड़ी तक मोटर मार्ग का प्रथम चरण का निर्माण

- विकासखंड दशोली के पलेठी-सरतोली मोटर मार्ग के किमी सात व आठ में सतह सुधारीकरण व सुरक्षात्मक कार्य

- विकासखंड दशोली के बणद्वारा से कांडई मोटर मार्ग का (द्वितीय चरण स्टेज) का नव निर्माण किया

-विकासखंड दशोली के लुहां-दिगोली मोटर मार्ग से मेहर गांव में मोटर मार्ग का निर्माण

-पोखरी ब्लाक के उडामांडा-सिमखोली-चोपड़ा मोटर मार्ग के सिमखोली बैंड से होते हुए प्राथमिक विद्यालय विरसण सेरा मोटर मार्ग का (प्रथम चरण) का नव निर्माण

- विकासखंड पोखरी के उडामांडा-रौता-चोपडा मोटर मार्ग के नलडुंगा से विरसण मोटर मार्ग का निर्माण

- विकासखंड पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग से डुंबरा गाव के लिए से मोटर मार्ग का (प्रथम चरण) नव निर्माण

-राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरतोली का उच्चीकरण

-निजमुला के दुर्मी घाटी में सचल पशु चिकित्सा केन्द्र की स्थापना।

यह भी पढ़ें- जानें- कैसे उत्तराखंड के शुभम डिमरी बने युवाओं के लिए मिसाल, लाकडाउन में नौकरी गई तो खुद के दम पर किया स्वरोजगार

chat bot
आपका साथी