सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष से ही मिला उत्तराखंड

स्थापना दिवस को राज्य आंदोलनकारियों ने उत्सव के रूप में मनाया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों से जुड़े व्यक्तियों ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 02:25 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 08:56 PM (IST)
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष से ही मिला उत्तराखंड
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, देहरादून।  राज्य स्थापना दिवस को राज्य आंदोलनकारियों ने उत्सव के रूप में मनाया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने भू-कानून, स्थायी राजधानी की मांग उठाई। संस्कृति विभाग के कलाकार और आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक पर रंगारंग गीत, नृत्य और मांगल गीत की प्रस्तुति दी। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 17 लोग को उत्तराखंड मित्र सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी समेत राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग ने शहीद स्मारक पहुंच शहीदों को नमन किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को सभी क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में सरकार प्रयास कर रही है। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि शहीद परिवार को न्याय मिले, भू-कानून लागू हो, स्थायी राजधानी घोषित की जाए, मूल निवास लागू और पलायन रोकने के लिए योजना बनाई जाए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी शहीदों को नमन किया। इस मौके पर विधायक विनोद चमोली, विधायक खजानदास, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी, गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना, कूर्मांचल सांस्कृतिक परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष कमल रजवार, बीडी रतूड़ी, उत्तराखंड राज्य निर्माण चिह्नित आंदोलनकारी मंच की महासचिव बीरा भंडारी, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, उत्तराखंड धीरेंद्र प्रताप, निर्मला बिष्ट, बीना बहुगुणा, सुलोचना, अरुणा थपलियाल आदि मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री की घोषणा से आंदोलनकारियों में खुशी

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन 3100 से 4500 और 5000 से 6000 रुपये करने की घोषणा पर राज्य आंदोलनकारियों ने खुशी जताई। उत्तराखंड राज्य निर्माण चिह्नित आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भंडारी ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री को सम्मानित कार्यक्रम किया जाएगा। वहीं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों के लिए घोषणा की है। उम्मीद है कि अन्य मांगों पर भी सरकार ध्यान देगी।

उत्तराखंडी व्यंजनों का लिया आनंद

कार्यक्रम स्थल पर उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन तोर की दाल, चावल, आलू की थिंच्वाणी, हलवा बनाया गया। जिसका लोग ने आनंद लिया। इस दौरान उत्तराखंड समानता पार्टी के केंद्रीय महासचिव चंदन सिंह नेगी ने कहा कि स्व. इंद्रमणि बडोनी को उत्तराखंड आंदोलनकारी का दर्जा देते हुए उत्तराखंड गौरव सम्मान दिया जाए।

इनका किया सम्मान

पर्यावरण, संस्कृति, रोजगार, स्वच्छता, अभियान के लिए लुशुन टोडरिया, गणेश धामी, विजय वर्धन डंडरियाल, रोशन धस्माना, कमल रजवार, अभिषेक नौटियाल, मनीष पांडे, गणेश शाह, मनोज ज्याड़ा, डा. वृजमोहन शर्मा, बाबी पंवार, मुकेश नारायण शर्मा, संदीप गुप्ता, अभिजय नेगी, सुशील त्यागी, नमन चंदोला, विजय प्रताप सिंह को उत्तराखंड मित्र सम्मान से नवाजा।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति, पीएम समेत तमाम हस्तियों ने दी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं, कहा- विकास के पथ पर अग्रसर है उत्तराखंड

chat bot
आपका साथी