मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में लगभग 50 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना से लड़ाई में अत्यंत सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

By Sumit KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:34 PM (IST)
मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में लगभग 50 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया।

राज्य ब्यूरो, देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में लगभग 50 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना से लड़ाई में अत्यंत सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के के लिए अटल आयुष्मान योजना को अधिक व्यवहारिक बनाया जाएगा।

सोमवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित जनता दर्शन हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए राष्ट्रीय स्तर पर की गई पहल के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और सीमित संसाधन के बीच देश में ही कोरोना की वैक्सीन तैयार की गई। उन्होंने चिकित्सकों को धरती पर जन्में दूसरे भगवान की संज्ञान देते हुए कहा कि चिकित्सकों पर जनता की बेहतर सेवा करने की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में सचिव स्वास्थ्य पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में कई गुना विस्तार किया गया है। प्रदेश में अभी 320 कोविड केयर सेंटर हैं।

आक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या 6572 हो गई है। आइसीयू बेड की संख्या 1655, वेंटिलेटर 1014, आक्सीजन जेनरेशन प्लांट 24 हो गए हैं। प्रदेश में अब 37 आरटीपीसीआर जांच लैब हैं। प्रदेश के पास 64 ट्रू नेट मशीनें भी हैं। संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए आक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है। 10 अगस्त तक सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य जांच केंद्रों में जरूरी दवाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। पीएचसी व सीएचसी स्तर तक भी कोविड टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं।  सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कोरोना से बचाव में सहयोग के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, मेडिकल कालेजों, मेडिकल संस्थानों व सभी कार्मिकों का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से राज्य में संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए 31 अगस्त तक तैयारी पूरी कर ली जाएगी। कार्यक्रम में विधायक राजेश शुक्ला व सौरभ बहुगुणा के अलावा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये कोरोना योद्धा हुए सम्मानित

महानिदेशक चिकित्सा, डा तृप्ति बहुगुणा, दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य, डा आशुतोष सयाना, कोविड कंट्रोल रूम प्रभारी डा अभिषेक त्रिपाठी, डा अखिलेश त्रिपाठी, डा पारितोष राणा, डा मनोज वर्मा, डा मुकेश राय, अपर निजी सचिव प्रदीप सेमवाल, बलवीर सिंह नेगी, जयदीप, फार्मासिस्ट अरविंद रौतेला, जीएस रावत, सुरेश जोशी, नर्सिंग अधिकार प्रियंका नेगी, निर्मला चंद, एएनएम पूनम, सरला थपलियाल, दीपा जोशी, कनिष्ठ सहायक राजन ठाकुर, डाटा मैनेजर अंकित अग्रवाल, लैब तकनीशियन उमेश सैनी, अमित नैथानी, गिरीश गैरोला, राहुल कुमार, हिमांशु बिष्ट, उपचारिका भावना पंत, अर्चना सक्सेना, हरिप्रसाद जोशी, आशा कार्यकत्र्ता पूर्र्णी देवी, पुष्पा जोशी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुंदर नेगी, स्वच्छक आशीष, रामरोताश, विशाल, कक्ष सेवक अनुप कुमार, संदीप बरागी, नवीन, वाहन चालक जेबी जोशी, भगवान सिंह असवाल, राजेंद्र रावत, वीरेंद्र रावत, महेश राणा व सुभाष गौतम।

यह भी पढ़ें-CBSE के कोर्स तो हो रहे हैं लागू, लेकिन किताबें उपलब्ध नहीं; पढ़िए पूरी खबर

chat bot
आपका साथी