सुबह सूचना देने पर शाम को मौके पर पहुंची जेसीबी

साहिया बारिश से तड़के तीन बजे के करीब मलबा आने से माख्टी पोखरी से नगरेऊ मार्ग बंद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 02:11 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 02:11 AM (IST)
सुबह सूचना देने पर शाम को मौके पर पहुंची जेसीबी
सुबह सूचना देने पर शाम को मौके पर पहुंची जेसीबी

संवाद सूत्र, साहिया: बारिश से तड़के तीन बजे के करीब मलबा आने से माख्टी पोखरी से नगरेऊ अछेड पुल दोहा मोटर मार्ग बंद हो गया, जिसे खोलने के लिए विभाग ने शाम छह बजे के करीब जेसीबी भेजी। पूरे दिन मार्ग बंद रहने से किसानों के वाहनों में लदे टमाटर खराब हो गए। ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर एसडीएम के सख्त निर्देश के बाद पीएमजीएसवाई अधिकारी हरकत में आए। शाम होने के कारण मलबा पूरी तरह से नहीं हटाया जा सका।

शनिवार तड़के तीन बजे के करीब भारी बारिश होने से मोटर मार्ग किलोमीटर 8 से 11 पर मलबा आने से बंद हो गया। ग्रामीणों ने सुबह ही पीएमजीएसवाई कालसी के अधिकारियों को मार्ग बंद होने की सूचना दी। अधिकारियों को बताया कि मार्ग बंद होने से सुबह से ही टमाटर से भरी यूटिलिटी फंसी है। लेकिन जब कई घंटे इंतजार के बाद भी जेसीबी मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने पहले सहायक व अवर अभियंता को फोन किया, लेकिन किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम संगीता कन्नौजिया से शिकायत की। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि मार्ग से जुड़े रताड़, ककनोई, बजऊ, खुन्ना, टिपराड, सिबोऊ, कैत्री, दौहा मटियावा, झुसौऊ आदि के ग्रामीण रोजाना टमाटर को मंडी पहुंचाते हैं, लेकिन मार्ग बंद होने के कारण वाहनों में लदा टमाटर खराब हो रहा है। एसडीएम कालसी संगीता कन्नौजिया ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता बीसी पंत को मार्ग खोलने के निर्देश दिए। सुबह आठ बजे के करीब ग्रामीणों की ओर से दी गई सूचना के बाद शाम को इसका असर दिखा। ग्राम प्रधान खुन्ना स्वराज सिह, राजेंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, केशर सिंह, कुंदन सिंह, दिनेश सिंह, जवाहर सिंह, महावीर सिंह, संतराम, रतन सिंह आदि का कहना है कि पूरे दिन मार्ग बंद रहने से वाहनों में लदा टमाटर बेकार होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सूचना देने के बाद भी अधिकारियों की लेटलतीफी सही नहीं है।

chat bot
आपका साथी