बारिश से जगह-जगह भूस्खलन, 20 मोटर और संपर्क मार्ग बंद

साहिया जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर में बारिश से जगह-जगह हुए भूस्खलन के कारण 20 मोटर मार्ग बाधित हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:24 PM (IST)
बारिश से जगह-जगह भूस्खलन, 20 मोटर और संपर्क मार्ग बंद
बारिश से जगह-जगह भूस्खलन, 20 मोटर और संपर्क मार्ग बंद

संवाद सूत्र, साहिया: जनजातीय क्षेत्र जौनसार-बावर में बारिश से जगह-जगह हुए भूस्खलन के कारण 20 मोटर और संपर्क मार्ग बाधित हो गए। जौनसार के मुख्य मार्गों पर यातायात बाधित होने से जनजीवन प्रभावित रहा। फसलें मंडी तक नहीं पहुंची, जिसके चलते किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। मार्ग बंद होने से सैकड़ों गांवों, मजरों और खेड़ों में ग्रामीण कैद होकर रह गए। लोक निर्माण विभाग साहिया खंड और पीएमजीएसवाई कालसी की ओर से बंद मार्गो को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई, लेकिन लगातार बारिश के चलते खोले गए कालसी-चकराता और साहिया क्वानू मोटर मार्ग दोबारा से बंद हो गए हैं।

पछवादून और जौनसार-बावर में बुधवार रात से शुरू हुई हल्की बारिश गुरुवार देर रात तक जारी रही। कुछ अंतराल पर हो रही बारिश के कारण विभिन्न मार्र्गो पर पहाड़ दरकने से मलबा आ गया। इसमें प्रमुख 16 मार्गो समेत 20 मोटर और संपर्क मार्ग पर यातायात बाधित है। जौनसार-बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर बुधवार रात में ही जजरेड के पास यातायात बाधित हो गया था। लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी लगाकर दूसरे दिन सुबह नौ बजे यातायात सुचारू कराया, लेकिन लगातार बारिश की वजह से जजरेड पहाड़ी पर भूस्खलन से जौनसार की लाइफ लाइन फिर से बाधित हो गई। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। जौनसार-बावर के मुख्य मार्ग बाधित होने से किसानों की उपज टमाटर, अदरक, गागली, बीन्स आदि मंडी नहीं पहुंची, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। बारिश से लोनिवि के कालसी-चकराता, दातनु-बडनु, साहिया-क्वानू, डियुंडिलानी-सकरोल, समरजेंस, शहीद सुरेश तोमर मार्ग, काहा नेहरा-पुनाहा, नागथात लाछा, हईया अलसी, शंभू की चौकी-पंजिया, बडनू-बिजोऊ, लालपुल-बिरमोऊ, पीएमजीएसवाई कालसी के मसराड मार्ग, दारागाड-कथियान, हयो।टगरी, क्यारापूल डामटा मोटर मार्ग पर यातायात बाधित है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह के अनुसार मलबा आने से बाधित सड़कों पर यातायात सुचारू करने के प्रयास जारी हैं। जेसीबी से मलबा हटवाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी